Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हिना खान से सौम्या टंडन तक, ऐसे TV सितारे जिन्होंने पॉपुलर टीवी सीरियल को बीच में ही छोड़ दिया
एक वक्त था जब टीवी को ‘बुद्धू बक्सा’ कहकर अंडरस्टीमेट किया जाता था लेकिन बीतते वक्त के साथ टीवी ने हर घर में अपनी ऐसी जगह बनाई कि उसके सामने बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे झुक गए. वरना सितारे जो टीवी पर आने के नाम से भी कतराते थे. टीवी की घर-घर तक पहुंच ने उसे शक्तिशाली बना दिया. टीवी के शोज की लोकप्रियता उसकी टीआरपी (TRP) से ही पता चल जाती है कि लोग उसे कितना पसंद करते हैं. दर्शकों के लिए कठिन वक्त तब होता है जब उनका पसंदीदा किरदार शो छोड़कर चला जाता है. नए किरदार को दर्शक इतनी जल्दी नहीं अपना पाते, उन्हें वैसा प्यार नहीं दे पाते जो पुराने को मिल रहा था. हालांकि एक्टर्स भी अपने कई निजी कारणों से ही शो को छोड़ते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे किरदारों के बारे में जिन्होंने शो को बीच में ही छोड़ दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेहा मेहता, तारक मेहता का उल्टा चश्मा: तारक मेहता में अंजलि का किरदार निभाने वाली नेहा ने 2020 में शो को छोड़ दिया. जिसके बाद सुनैना फौजदार ने इस किरदार के लिए ऑडिशन दिया और शो उन्हें मिल गया. नेहा शुरू से ही शो का हिस्सा थीं. हालही में एक इंटरव्यू में नेहा ने बताया था कि मैं बहुत सम्मानजनक जीवन जीती हूं और किसी भी चीज के लिए किसी से शिकायत करना पसंद नहीं करती 12 साल अंजलि का किरदार निभाने के बाद मैंने 2020 में शो छोड़ने का फैसला किया. मेरा पिछले 6 महीने का पैसा भी नहीं दिया गया है. शो छोड़ने के बाद मैंने कई बार इस बारे में कॉल किया. मुझे शिकायत करना पसंद नहीं. उम्मीद है जल्द ही मुझे मेरे मेहनत का पैसा मिल जाएगा. हालांकि इसके बाद आसित मोदी की प्रोडक्शन कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि नेहा ने उनसे कभी संपर्क नहीं किया है.
सचिन श्राफ, गुम है किसी के प्यार में: शिवन के पति का किरदार निभाने वाले सचिन श्रॉप ने मार्च में शो में एंट्री की थी. सचिन ने एक इंटरव्यू में बताया कि गुम है किसी के प्यार में के साथ मेरा सफर यादगार रहा. यह एक अच्छा किरदार था और मुझे काफी मजा आया. यह एक खुशमिजाज किरदार था. जब मैंने शो में एंट्री की थी तो मेकर्स ने मुझे काफी अहमियत दी थी. लेकिन लेकिन धीरे-धीरे यह किरदार उस तरह आकार नहीं ले पाया जैसा हमने सोचा था. इसलिए मुझे लगा शो छोड़ कर आगे बढ़ना चाहिए.
अंगद हसीजा, धर्म योद्धा गरुड़: धर्म योद्धा गरुड़ में तक्षक नाग की भूमिका निभाने वाले अंगद हसीजा ने हालही में शो को छोड़ दिया. अंगद ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैंने इस किरदार के लिए हां की थी क्योंकि मुझे पहली बार माइथोलॉजी में काम करने का मौका मिला था लेकिन फिर बाद में मुझे लगा कि मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं. जो लोग सालों से माइथोलॉजी किरदार निभा रहे हैं उनका मैं बहुत सम्मान करता हूं. ऐसे किरदारों की काफी मांग है और काफी चुनौतीपूर्ण है. तैयार होने में काफी समय लगता है और भारी-भरकम कॉस्ट्यूम और ज्वैलरी पहनकर शूट करना थकाने वाला होता है. हालांकि गरुड़ के सेट पर मुझे काफी मजा आया और मैंने काफी कुछ सीखा. लेकिन कुछ समय बाद मुझे लगा कि मैं यह नहीं कर सकता और मुझे लगा एक अभिनेता का काम कभी भी आसान नहीं होता है और आप जो कर रहे है उमें मजा नहीं आ रहा है तो उसे करने का कोई फायदा नहीं है.
ईशा कंसारा, मैडम सर: लोकप्रिय शो मैडम सर में एंट्री के कुछ वक्त बाद ही ईशा ने शो छोड़ दिया. क्योंकि उनका किरदार ही समाप्त हो गया था. एक इंटरव्यू में ईशा ने कहा कि आप किसी शो में बहुत सारी एनर्जी और पॉजिटिव वाइब्स के साथ आते हो. उन्होंने कहा कि एक अभिनेता की तारीख बहुत जरूरी होती है और जब अभिनेता आपको तारीख या अपना वक्त देता है तो वह बहुत सारे प्रोजेक्ट्स को मना करके आपको वक्त देता है. मैंने मैडम सर को 2-3 महीने दिए उस वक्त मुझसे वादा किया गया था कि मेरे किरदार को और रोमंचित बनाया जाएगा लेकिन मेरे प्रोजेक्ट साइन करने के 2-3 महीने बाद भी कुछ नहीं हुआ और मेरा किरदार 12-15 दिनों में ही खत्म हो गया.
शिल्पा शिंदे, भाभी जी घर पर हैं: सही पकड़े हैं... अंगूरी भाभी का ये डायलॉग भला कौन भूल सकता है. यह डायलॉग बोलने वाली और अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिंदे घर-घर में लोकप्रिय हो गईं थीं. लेकिन बहुत जल्दी ही शिल्पा शिंदे ने इस शो को अलविदा कह दिया. शिल्पा के शो छोड़ने की वजह भी हैरान करने वाली थी. शिल्पा ने बताया कि प्रो़ड्यूसर उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में बांधना चाहते थे. ताकि वह गुलाम बनी रहें. कहीं काम न कर सकें. प्रोड्यूसर ने तो यहां तक कह दिया था कि हमने आपको बनाया है, आपकी औकात क्या है? और शिल्पा कॉन्ट्रक्ट में बंधकर नहीं रहना चाहती थीं.
सौम्या टंडन, भाभी जी घर पर हैं: शिल्पा शिंदे के बाद भाभी जी घर पर हैं में ‘गोरी मेम’ से लोकप्रियता बटोरने वाली सौम्या ने 2020 में शो छोड़ दिया. शिल्पा और सौम्या की शो छोड़ने की वजह लगभग एक जैसी ही थी. सौम्या का कहना था कि वो कॉन्ट्रैक्ट की वजह से किसी दूसरे शो में काम नहीं कर पा रही थी. जबकि उनके सामने कई अच्छे-अच्छे किरदारों का ऑफर था. वो खुलकर काम करना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने शो को छोड़ दिया.
पूजा बनर्जी, जग जननी मां वैष्णो देवी: जग जननी मां वैष्णो देवी में में पूजा वैष्णो देवी की भूमिका निभा रही थीं. हालांकि अपनी शादीशुदा जिंदगी पर फोकस करने के लिए उन्होंने शो छोड़ दिया. इंटरव्यू के दौरान पूजा ने बताया कि मैंने हाल ही में शादी की और मूझे ब्रेक चाहिए था.
करण सिंह ग्रोवर, कसौटी जिंदगी की: कसौटी जिंदगी की में मिस्टर बजाज का किरदार निभाने वाले करण सिंह ग्रोवर को करण पटेल ने रिप्लेस किया. हालांकि करण ने शो क्यो छोड़ इसकी कोई वजह सामने नहीं आई. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के दौरान करण ने शो छोड़ा उसके बाद सेट पर आना उन्हें सेफ नहीं लगा.
हिना खान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 8 साल अक्षरा का किरदार निभाने के बाद हिना ने 2016 में शो छोड़ दिया. ईटाइम्स के साथ बात करते हुए हिना खान ने खुलासा किया था कि वह एक ब्रेक लेना चाहती थी और इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया. एक बयान में हिना ने कहा, जब मैंने ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ा तो मेरे दिमाग में कुछ भी नहीं था. मैंने कभी अपनी छवि बदलने या किसी को, दुनिया को कुछ भी साबित करने के बारे में नहीं सोचा था. मैं यह नहीं सोच रही थी कि मैं दुनिया को अपनी साइड दिखाना चाहती हूं. मेरा बस शो से मन भर गया था और मैं एक ब्रेक लेना चाहती थी.
शिखा सिंह, कुमकुम भाग्य: कुमकुम भाग्य में शिखा आलिया का किरदार 6 साल से निभा रही थीं लेकिन प्रेगनेंसी के बाद शिखा ने जब मातृत्व अवकाश लिया तो शो निर्माताओं ने उनका इंतजार करने की बजाय किरदार बदलने का फैसला लिया. मेकर्स ने रेहाना पंडित को नई आलिया के रूप में चुन लिया. जब शिखा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, किरदार में एक्ट्रेस बदलने को लेकर मुझे आधिकारिक तौर पर अभी तक सूचित नहीं किया गया है. मैंने शो नहीं छोड़ा और जनवरी 2021 में काम पर वापस आने की उम्मीद कर रही थी. प्रोडक्शन हाउस ने मेरा इंतजार करना ठीक नहीं समझा और नई आलिया ले आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -