15-20 दिनों बाद अस्पताल से लौटीं हिना खान, तस्वीरें शेयर कर हुईं इमोशनल
हिना खान ने पिछले हफ्ते अस्पताल से अपनी एक फोटो शेयर की थी. इस दौरान वे हाथ में यूरीन बैग लिए नजर आई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिना खान ने अपने घर के बालकनी से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है.
व्हाइट ड्रेस, ब्लू कलर की शॉल और सिर पर काले रंग की टोपी पहने हिना खान अपनी बालकनी में बैठी दिख रही हैं.
हिना खान को इस दौरान कॉफी एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
हिना खान ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- 'इस सफर में पिछले 15-20 दिन शारीरिक और मानसिक तौर पर मेरे लिए सबसे मुश्किल रहे हैं. निशान आए और मैंने बिना डरे उनका सामना करने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया.'
हिना ने आगे लिखा- 'आखिरकार, मैं उन अकल्पनीय शारीरिक सीमाओं और मेंटल अटैक के आगे कैसे झुक सकती हूं जिनसे मुझे गुजरना पड़ा. मैंने इससे स्ट्रगल किया, और मैं अब भी हूं.'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'सभी दर्दों से उबरने के लिए, मुझे इस उम्मीद में पॉजीटिव मुस्कान के साथ पॉजीटिव साइकल को जारी रखने के लिए बैलेंस खोजना होगा कि रियल एंजॉयमेंट नैचुरल तौर पर आएगा, और ऐसा हुआ है. ये मेरा खुद के लिए और आप सभी के लिए मैसेज है.
हिना खान ने आखिर में कहा- 'जिंदगी सिर्फ ये कहने से नहीं चलती है कि ऐसा होता है, हमें हर दिन, बार-बार हालात की परवाह किए बिना उस ऑप्शन को बनाने की जरूरत होती है. उम्मीद है कि आपको अपनी लाइफ में आने वाली लड़ाइयों से लड़ने की बराबर शक्ति मिलेगी. उम्मीद है कि हम सभी जीतेंगे.तो मुस्कुराना न भूलें.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -