Hina Khan से लेकर Nia Sharma तक, टीवी की इन टॉप एक्ट्रेसेस की हो चुकी है सांवले रंग की वजह से बेइज्जती
'Bigg Boss 16' में अपने गेम और लुक्स से दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी को फैंस काफी पसंद करते हैं. प्रियंका को टीवी शो 'उड़ारिया' में तेजो के रोल में देखा गया था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. शो से उन्हें घर-घर में खास पहचान मिली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार उन्हें सांवली कहकर रिजेक्ट किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउल्का गुप्ता किसी पहचान की मोहताज नहीं है. 'झांसी की रानी' बनकर घर-घर में छाने वाली उल्का की असल जिंदगी की कहानी रानी की तरह ही संघर्षों से भरी रही है. उन्हें अपने सांवले रंग के कारण कितने किरदार से हाथ धोना पड़ा. बार-बार रिजेक्शन झेलने के बाद भी एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और इसके बाद उन्हें सीरियल 'झांसी की रानी' मिला जिसने उनकी किस्मत पलट दी.
टीवी की दुनिया में बरखा बिष्ट ने कई सीरियल्स में काम किया है. एक्ट्रेस ने फैंस के दिलों पर खूब राज किया है. लेकिन करियर की शुरुआत में बरखा बिष्ट को अपने रंग को लेकर भी काफी कुछ झेलना पड़ा था. अपने स्ट्रगलिंग डेज के दौरान स्किन टोन की वजह से एक्ट्रेस को कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद बरखा ने इस इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल किया.
एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर टीवी की दुनिया का पॉपुलर चेहरा हैं. हालांकि, सुम्बुल के लिए ये जर्नी इतनी आसान नहीं रही है. उन्होंने अपने डार्क स्किन टोन की वजह से काफी रिजेक्शन भी झेले है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि, 'मैं जहां भी जाती थी तो लोगों को ऑडिशन के लिए केवल गोरी एक्ट्रेस चाहिए थीं. लेकिन जब मुझे शो 'इमली' मिला तो लोग भूल गए कि मेरा रंग कैसा है और उन्होंने मेरे काम को नोटिस किया.'
इन दिनों 'सुहागन चुडैल' बनकर लोगों को एंटरटेन कर रहीं एक्ट्रेस निया शर्मा आज के समय में खूब पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस का फैशन और अदा फैंस को दीवाना बना देती हैं. लेकिन एक्ट्रेस खुद खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें भी स्किन टोन की वजह से शुरुआत में काम नहीं मिला था.
हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर बीमारी से जंग लड़ रही हैं. हिना ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है. हिना खान टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक है. करियर के शुरुआती दौर में हिना को भी सांवले रंग की वजह से रिजेक्शन फेस करना पड़ा था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें स्किन टोन की वजह से एक कश्मीरी प्रोजेक्ट से रिजेक्ट कर दिया था.
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'विदाई सपना बाबुल का'का में रागिनी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पारुल चौहान को आजतक भी कोई नहीं भूला है. इस शो की कहानी भी काले और गोरे रंग पर थी. एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि, 'उन्हें सांवले रंग की वजह से रिजेक्ट किया जाता था. लेकिन उसी सावंले रंग ने उन्हें घर-घर में एक जाना-माना नाम बना दिया.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -