Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
‘टीवी एक्टर होना नहीं है आसान, बॉलीवुड में नीचा दिखाते हैं’... जब छोटे पर्दे की इन पॉपुलर हसीनाओं ने खोला था इंडस्ट्री का काला राज
देवोलीना भट्टाचार्य - इस लिस्ट का पहला नाम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य का है. जिन्होंने ‘साथ निभाना साथिया’ से घर घर में पहचान बनाई थी और खूब शोहरत हासिल की. वहीं बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने एक बार कहा था कि, 'जब हम किसी फिल्म के लिए ऑडिशन देते हैं तो 'आप एक टीवी एक्टर हैं ये कहकर हमें रिजेक्ट कर दिया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराधिका मदान – टीवी से बॉलीवुड पहुंची एक्ट्रेस राधिका मदान का भी नाम इस लिस्ट में है. जिन्होंने बताया था कि, टीवी एक्ट्रेस के लिए बॉलीवुड में ये कहा जाता है कि अरे टीवी में तो इन्हें 48 से 50 घंटे लगातार काम करवाया जाता था. यहा भी कर लेंगे. इसके अलावा हमें कभी भी स्क्रिपट नहीं दी जाती थी और बहुत बार तो बिना बताए ही बदलाव कर दिए जाते थे.
रुपाली गांगुली – रुपाली गांगुली ने इस मामले पर बात करते हुए कहा था कि, मैंने बचपन से अपने घर में फिल्में बनती हुई देखी, लेकिन मुझे असली इज्जत टीवी से ही मिली है और मैं जो भी आज हूं वो सिर्फ टीवी की वजह से ही हूं.
निया शर्मा – टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा ने भी कई बार इस मुद्दे पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया था कि बॉलीवुड में टीवी एक्टर्स को कुछ नहीं मानते. निया ने कहा कि जब भी वहां जाते हैं तो ये सुनने को मिलता कि तुम तो टीवी से हो..अरे तुम्हारी तो एक्टिंग टीवी वाली है.
हिना खान – ‘य़े रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘अक्षरा’ के रोल से फेमस होने वाली हिना खान आज बहू से बेब बन चुकी हैं. एक्ट्रेस टीवी के साथ कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि हिना के साथ भी बॉलीवुड में भेदभाव हो चुका है.
इसको लेकर हिना खान ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से ही एक क्लास सिस्टम है. बड़े डिज़ाइनर्स या फिर प्रोडक्शन बैनर्स मुझे हर जगह टीवी से होने के लिए जज किया गया. इंडस्ट्री के लोग हमें मौका तक नहीं देते हैं. वहां हमें नीचा दिखाया जाता है. ओह ये तो टीवी से है....ये कहकर.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -