90s का हिप हिप हुर्रे सीरियल याद है? जानिए इन दिनों इसकी स्टारकास्ट का क्या है हाल... इस एक्टर ने 40 की उम्र में की शादी
इस सीरियल में DeNobili हाई स्कूल के 12वीं क्लास के बच्चों की कहानी दर्शाई गई है. इसी के साथ आज हम उसी के स्टार कास्ट की बात करने वाले हैं. चलिए देखते हैं कि कितने बदल गए हैं इस सीरियल के स्टार कास्ट...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरुशद राणा की बात करें तो आपको बता दें कि सीरियल में उन्हें काफी गुड लुकिंग स्पोर्ट्स कैप्टन राघव के रूप में देखा गया. बता दे कि उन्होंने 40 की उम्र में शादी की. उनकी शादी 4 जनवरी 2023 को हुई.
पीया राय चौधरी की बात की जाए तो आपको बता दें कि उन्होंने किरण नाम का एक कैरेक्टर निभाया था. उन्होंने फेमस मॉडल शयान मुंशी से शादी की. लेकिन बाद में वो दोनों अलग हो गए. एक्ट्रेस को अपना प्यार फिर से मिला. जिसका नाम टीनो सैनचेज़ है.
मेहुल निसार ने इस सीरियल में एक चश्मा लगाने वाला क्यूट लड़का का किरदार निभाया. बता दें कि उन्होंने कई सारे टीवी सीरियल और वेब सीरीज में काम किया और 2022 में उन्होंने अपनी 18वीं सालगिरह पत्नी शीतल निसार के साथ मनाई. उनका एक बेटा भी है जिसका नाम तन्मय है.
इस सीरियल में एक एनआरआई लड़की दिखाई गई थी. जिसमें उसका नाम नूनी था. यह किरदार किश्वर मर्चेंट ने निभाया. जैसी पहले दिखती थी वैसी अभी भी दिखती है और उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुयश राय के साथ में शादी कर ली. अब वह अपने अपना मदरहुड टाइम स्पेंड कर रही हैं.
श्वेता साल्वे की बात की जाए तो उन्होंने इस सीरियल में प्रिशिता का किरदार निभाया. लेकिन अब उन्होंने हरमीत सेठी के साथ शादी कर ली है. साथ ही उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम आर्या है.
विशाल मल्होत्रा ने इस हिप हिप हुर्रे सीरियल में जॉन का किरदार निभाया. एक्टर को कई सारी फिल्म और सीरियल में भी देखा जा चुका है. विशाल ने राशि चोपड़ा के साथ 2010 में शादी कर ली. अब उनकी एक बेटी भी हो चुकी है.
पूरब कोहली ने इस सीरियल में मज़हार का किरदार निभाया. इतना ही नहीं बता दें कि उन्हें यूके की रहने वाली लूसी पेटोन से प्यार हो गया. लेकिन जब उन्होंने 2016 में अपनी बेटी के इस दुनिया में आने की घोषणा की तो हर कोई हैरान रह गया और उसके 2 साल के बाद में दोनों ने शादी भी की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -