मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं डांसर शक्ति मोहन, बहन मुक्ति मोहन और कीर्ति मोहन के साथ जमकर कर रही हैं मस्ती
पॉपुलर डांसर और कई डांस रियल्टी शो की जज रह चुकी शक्ति मोहन इन दिनों अपनी दोनों बहनों मुक्ति मोहन और कीर्ति मोहन के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही है. मोहन सिस्टर्स ने ये तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोहन सिस्टर्स की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूम धूम मचा रही हैं लोगों को उनका स्टाइल काफी पसंद आ रहा है, और वो इन पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
मालदीव के खूबसूरत बीच शक्ति की ये तस्वीरें धमाल मचा रहा है. खुले आसमान के साथ दूर-दूर तक नीले समंदर सबका मन मोह रहा है.में
बॉलीवुड और टीवी स्टार्स के लिए मालदीव बेहद पॉपुलर हॉलीडे वेकेशन की डेस्टीनेशन हैं. टायर ट्यूबलेक में शक्ति यहां काफी हॉट लग रही हैं
पानी के अंदर आग लगाती मोहन सिस्टर्स ने यहां पानी में लंच का लुत्फ भी उठाया . इन तस्वीरों में दोनों बहनों की बेहतरीन बॉन्डिंग दिखाई दे रही है
और अब बीच में शक्ति की बहन मुक्ति की मस्ती करती हुई तस्वीर. समुद्र का पास की रेत में लिपटे हाथ बता रहे हैं कि इन्होंंने बीच पर कितनी मस्ती की होगी
मुक्ति मोहन भी किसी से कम नहीं है. उनकी ये तस्वीर बेहद आकर्षक लग रही है
इन बहनों की मस्ती एयरपोर्ट से ही शुरू हो गई. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ये मालदीव में कितना इंजॉय करेंगी
शक्ति मोहन 'डांस इंडिया डांस' सीजन 2 की विनर रह चुकी है. इसके अलावा उन्हें फिल्म 'राउडी राठौर' में प्रीतम प्यारे गाने में डांस करते देखा गया था. वो कई डांस रियल्टी शो जज करते भी दिखाई देती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -