खाने तक को नहीं थे पैसे, भूखी सोईं, हो गई थीं ड्रिपेस, Imlie फेम एक्ट्रेस के दर्दभरे बीते स्ट्रगल के दिन
सौम्या ने कहा कि शुरुआत में पेरेंट्स ने उनकी करियर च्वॉइस को सपोर्ट नहीं किया. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'मेरे पेरेंट्स सपोर्टिव नहीं थे. वो चाहते थे कि मैं रेगुलर जॉब करूं. जब उन्होंने देखा कि मेरा सपना पूरा हो रहा है. तब उन्होंने सपोर्ट करना शुरू किया.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो, जब मैंने शुरू किया तो मेरे पास पैसे नहीं थे. मैं पेरेंट्स से पैसे नहीं लेती थी. मैंने मुंबई आने का फैसला लिया. मैंने शुरुआत बैकग्राउड डांसर्स के तौर पर की थी. मैं पीजी में रही.'
'मैंने सबकुछ एक्सपीरियंस किया है. मैं कुछ अच्छे लोगों से मिलीं, जो एक्टर्स थे. उन्होंने मुझे ऑडिशन के बारे में गाइड किया. मैं थोड़ी सी डिप्रेस भी हुई, क्योंकि चीजें वर्क नहीं कर रही थीं. मैं डांसर बनना चाहती थी, लेकिन चीजें पॉजिटिव नहीं हो रही थीं.'
आगे सौम्या ने कहा, 'मैंने म्यूजिकल थिएटर्स, डांस, असिस्टेंट कोरियोग्राफी सब कुछ किया. आप कितना ही पैसा कमा लें, लेकिन मुंबई हमेशा ही एक्सपेंसिव होती है. कभी-कभी मैं भूखी भी सोईं हूं क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं होते थे. किस्मत से महामारी में मैं घर पर थी और कुछ समय मुझे फैमिली के साथ बिताने को मिल गया.'
'फेक' कास्टिंग लोगों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा- 'मैं बहुत फेक लोगों से मिली हूं. मैं यंग और उभरते एक्टर्स से कहना चाहूंगी कि सबकुछ पहले क्रॉस चेक करें.'
'आपको पता होना चाहिए कि क्या गलत है और क्या सही है. कोई भी आपको लुक्स की वजह से काम नहीं देगा. रोल पाने के लिए ऑडिशन ही एक मात्र जरिया है.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -