Sidharth Shukla ही नहीं Bigg Boss का हिस्सा रहे ये Celebs भी इस दुनिया को कह चुके हैं अलविदा, कुछ की उम्र तो बहुत कम थी
टीवी के सबसे विवादित शो रहे 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के 13वें सीजन को अब तक का सबसे हिट शो माना जाता है. इस शो में टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) छा गए. इस शो से उन्हें इतनी पॉपुलेरिटी मिली कि वो सबके दिलों में घर कर गए. लेकिन अब सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया में नहीं रहे. 2 सितंबर को महज 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. इस खबर ने उनके फैंस को हिला दिया है. बिग बॉस से कई सितारों ने नाम कमाया लेकिन कुछ ऐसे भी कंटेस्टेंट रहे जो बहुत कम समय में इस दुनिया को छोड़कर चले गए. इनमें सिद्धार्थ शुक्ला समेत प्रत्यूषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) और स्वामी ओम (Swami Om) जैसे नाम शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिद्धार्थ शुक्ला न केवल बिग बॉस 13 के विजेता थे, बल्कि फैंस ने उन्हें काफी पसंद भी किया था. इस शो के बाद उनकी फैन फॉलोविंग काफी बढ़ गई थी. वो टीवी के सुपर स्टार बन गए थे. लेकिन 2 सितंबर को मुंबई के ओशिवारा में उनके फ्लैट में हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया. सिद्धार्थ केवल 40 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए.
अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी भी बिग बॉस 7 का हिस्सा रही थीं. साल 2016 में उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. संजोग देखिए प्रत्यूषा और सिद्धार्थ दोनों कलर्स के पॉपुलर शो 'बालिका वधू' में लीड रोल में थे.
स्वामी ओम(Swami Om) बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रहे थे. उन्होंने इस शो में काफी हंगामा किया था. अपनी हरकतों की वजह से वो शो के सबसे विवादित कंटेस्टेट बन गए थे. स्वामी ओम पैरलाइज हो गए थे. इस बीमारी के चलते उनका निधन हो गया.
अभिनेता सोमनाथ चितनूर (Somdas Chathannoor) भी अब इस दुनिया में नहीं रहे. सोमनाथ बिग बॉस मलयालम का हिस्सा थे. कोरोना बीमारी ने उन्हें हमसे छीन लिया.
इंटरनेशनल सेलेब्रिटी जेड गुडी (Jade Goody) बिग बॉस के सीजन 2 में दिखाई दी थी. इस शो से पहले वो बिग ब्रदर का भी हिस्सा रह चुकी थीं. जेड गुडी कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं, जिसके बाद साल 2008 में उनकी मौत हो गई.
बिग बॉस कन्नड़ का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस जयश्री रम्मैया (Jayashree Ramaiah) ने भी इसी साल आत्महत्या कर ली थी. रिपोर्ट्स की माने तो वो काफी समय से डिप्रेंशन में चल रही थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -