फौजी, आरोहण से लेकर सारा आकाश तक...Independence Day पर घर बैठे देखें देशभक्ति से भरपूर ये टीवी शोज
भारतीय टेलीविजन पर देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. रियलिटी शोज से लेकर डेली सोप में आजादी के दिन का उत्सव मनाते दिखाया जा रहा है. 15 अगस्त पर दर्शकों को मनोरंजन करने टीवी पर तरह-तरह के शोज दिखाए जाएंगे. पूरा देश स्वतंत्रता के 75 वर्ष मना रहा है तो आप भी घर बैठे देशभक्ति से भरे कुछ पुराने टीवी शोज देख सकते हैं. यह शोज आपको स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाएंगे और देश के लिए गर्व की भावना से भर देंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने टीवी शो फौजी (Fauji) से डेब्यू किया था. यह शो दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था. शो में शाहरुख खान ने एक भिमन्यु राय का किरदार निभाया था. इस शो में फौजी और कमांडो स्कूल की लाइफ दिखाई गई थी. शो दर्शकों को काफी पसंद आया था. इस बार आजादी के दिन आप खाली वक्त में शाहरुख के इस सुपरहिट शो को देख सकते हैं.
सी हॉक्स (Sea Hawks) टीवी शो में ओम पुरी, आर माधवन, निकी अनेजा, मिलिंद सोमन, अनूप सोनी, मनोज पाहवा जैसे दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता रहे हैं. इसे 90 के दशक के अंत में डीडी मेट्रो पर प्रसारित किया गया था. लगभग एक साल तक यह नंबर वन शो रहा. यह शो जल सेना के कोस्ट गार्ड आधारित था. यह एकमात्र भारतीय टीवी शो था जिसे मुंबई, गोवा, दमन और मॉरीशस सहित विभिन्न स्थानों पर जमीन, हवा, और पानी के नीचे शूट किया गया था.
लेफ्ट राइट लेफ्ट (Left Right Left) शो 2008 में सब टीवी पर प्रसारित हुआ और कंचनजंगा सैन्य अकादमी पर आधारित है. शो में सैनिकों को भारतीय सेना में सेवा देने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. लेफ्ट राइट लेफ्ट ने कैप्टन राजवीर सिंह शेखावत के रूप में राजीव खंडेलवाल सहित शीर्ष टेलीविजन अभिनेताओं को दिखाया था. यह शो प्रतिशोध की कहानी के रूप में शुरू हुआ लेकिन जल्द ही आतंकवाद की जासूसी और स्लीपर सेल जैसे टॉपिक पर बढ़िया कंटेट प्रस्तुत किया.
टीवी शो 'परम वीर चक्र (Param Vir Chakra)' 1988 में आया था इसमें दिग्गज अभिनेता नसीरुद्धीन शाह फारुख शेख लीड रोल में थे. साथ ही सुनील लहरी, कंवलजीत सिंह, पुनीत इस्सर, गुरदास मान, अन्नू कपूर और पंकज धीर जैसे मंझे हुए कलाकार ने भी जबरदस्त रोल निभाए थे. इस शो में असली जिंदगी के हीरो और परम वीर चक्र विजेताओं की कहानी को बड़े ही मार्मिक अंदाज में दिखाया गया था. दर्शकों को यह शो काफी पसंद आया था. आप साल स्वंत्रता दिवस के मौके पर घर बैठे इन शोज का मजा ले सकते हैं.
कोस्ट गार्ड और जल सेना अधिकारियों के जीवन पर बना सुपरहिट शो आरोहण (Aarohan) आज भी लोगों की जीवन पर है. इसमें पल्लवी जोशी के अलावा शेफाली शाह और आर. माधवन ने लीड रोल निभाया था. शो की कहानी उन महिलाओं के बारे में थी जो इंडियन नेवी जॉइन करती हैं. नेवेल अकेडमी में उनकी ट्रेनिंग और रोजमर्रा की ज़िंदगी में क्या होता है, यही 'आरोहण' में दिखाया गया था. इस टीवी शो ने एक तरह से सिस्टम को चैलेंज किया था. उस वक्त महिलाओं को इंडियन नेवी में जाने की आजादी नहीं थी, लेकिन 'आरोहण' जैसे सीरियल ने सिस्टम के साथ-साथ लोगों का नज़रिया भी बदला था.
टीवी के शो सारा आकाश (Saara Akaash) में अभिनेता साईं देवधर, शक्ति आनंद, सोनल सहगल, किरण कुमार, परमीत सेठी, मानव गोहिल ने काफी पॉपुलैरिटी पाई थी. इस शो में भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफस्टाइल को बड़े मनोरंजक तरीके से दर्शाया गया था. 2003 में स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस शो को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.
अभिनेता रणविजय सिंह का पहला सुपरहिट टीवी शो पुकार: कॉल फॉर द हीरो (Pukar: Call For The Hero) काफी चर्चा में रहा है. इस शो में देशभक्ती से भरपूर कंटेट है जो आपके रोंटगे खड़े कर देगा. शो की कहानी एकक सेना अधिकारी राजवीर शेरगिल के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. शो का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह ने किया था और यह एक हार्डकोर एक्शन शो था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -