Indian Idol 13 की इस कंटेस्टेंट की खूबसूरती पर दिल हारे लोग, मिल रहे बॉलीवुड से फिल्मों के ऑफर
सोशल मीडिया पर बिदिप्ता चक्रवर्ती की ग्लैमरस तस्वीरों ने सनसनी मचा दी है, सिंगर की मासूमियत और खूबसूरती पर फैंस मर-मिटे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजादुई आवाज की मलिका बिदिप्ता को बॉलीवुड से फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं, सुभाष घई से लेकर सूरज बड़जात्या तक उन्हें अपनी हीरोइन बनना चाहते हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
इंस्टाग्राम पर बिदिप्ता चक्रवर्ती अलग-अलग फैशनेबल लुक में फोटोज अपलोड करती रहती हैं
फैंस उनके तीखे नैन नक्श और मुस्कुराहट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
इंडियन आइडल के अलावा बिदिप्ता 'म्यूजिक की पाठशाला', 'सारेगामापा लिटिल चैम्प्स', 'सारेगामापा 2021' की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं.
बिदिप्ता की आवाज के अलावा हर कोई उनके हुस्न की बात कर रहा है, देश की इस उभरती स्टार के जलवे किसी बड़ी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.
24 साल की बिदिप्ता पश्चिम बंगाल के कोलकाता से हैं, वो बॉलीवुड में करियर बनाकर एक प्लेबैक सिंगर बनना चाहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -