कोई हुआ गुमनाम...तो किसी की हो गई मौत! अभिजीत से सौरभी तक...अब क्या कर रहे हैं Indian Idol के ये विनर्स
टेलीविजन के सबसे पसंदीदा और सुपरहिट सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol ) का नया सीजन जल्द ही आने वाला है. साल 2022 में इंडियन आइडल सीजन 13 इसी महीने 10 सिंतबर से शुरू हो जाएगा. इस शो ने देश के कोने-कोने से टैलेंट को ढूंढ़ निकाला है. गांव-देहात से लेकर मेट्रो सिटीज तक सिंगर्स ने इसमें भाग लिया. यहां तक की पहाड़ से लेकर असम तक इंडियन आइडल के मंच पर विनर्स ने ट्रॉफी अपने नाम की. शो ने भले बड़े-बड़े सिंगर्स दिए हो लेकिन कुछ विनर्स आज कहीं नजर नहीं आते. कोई गुमनाम हो गया तो कोई आज इस दुनिया में ही नहीं है. आइए जानते हैं आखिर कहां हैं इंडियन आइडल के ये विनर्स?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमासूम चेहरे वाले सिंगर अभिजीत सावंत इंडियन आइडल के पहले विजेता थे. उन्हें उनकी सुरीली आवाज के लिए देशभर से भरपूर प्यार मिला था. बहुत कम समय में ही अभिजीत को जबरदस्त फैन फॉलोइंग मिल गई थी. शो जीतने के बाद अभिजीत ने खुद का एल्बम भी लॉन्च किया जो बहुत हिट हुआ. आज भी उनका गाना 'लफ्जों में कह न सकूं' लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. फिलहाल अभिजीत लंबे समय से गायब हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वापसी की थी लेकिन खास कमाल नहीं दिखा पाए.
'इंडियन आइडल 12' का खिताब पहाड़ से आए उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने जीता था. पवनदी ने अरुणिता कांजीलाल को पीछे छोड़कर ट्रॉफी पर हासि की थी. पवनदीप फिलहाल रियलिटी शोज में ही परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. अरुणिता के साथ पवन ने एक सॉन्ग जारी किया था. लेकिन उनके पास कोई खास बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है.
इंडियन आइडल सीज़न 6 के विजेता विपुल बने थे. विपुल की मधुर आवाज पर पूरा देश झूम उठा. उन्होंने शो जीतने के बाद अपना संगीत एल्बम हैलो नमस्ते सत श्री अकाल लॉन्च किया था लेकिन यह बुरी तरह फ्लॉप रहा. विपुल अब सिर्फ वह लाइव शो में गाना गाते हैं.
'इंडियन आइडल सीजन 10' सलमान अली ने जीता था. हरियाणा के मेवात के रहने वाले सलमान अली की आवाज पर बच्चे-बुजर्ग सभी फिदा हो गए थे. क्लासिकल, भजन से से लेकर सूफी गीतों में सलमान की आवाज लोगों को झूमने को मजबूर कर देती है. शो जीतने पर उन्हें पुरस्कार के रूप में 25 लाख रुपए और एक कार दी गई थी. सलमान पहले अपने पिता कासिम अली के साथ जागरण और शादियों में गाना गाते थे. सलमान को शो जीतने के बाद कई बड़े प्रोजेक्ट के ऑफर मिले लेकिन बात नहीं बनी. फिलहाल वह रियलिटी शोज में ही गेस्ट बनकर नजर आते हैं.
कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल रहे प्रशांत तबांग ने इंडियन आइडल जीतक देश को चौंका दिया था. प्रशांत, म्यूजिक रियलिटी शो का सीजन 3 के विजेता रहे. वो दार्जिलिंग के एक सफल गायक रहे थे. प्रशांत ने अपना खुद का एल्बम लॉन्च किया और हिंदी के साथ-साथ नेपाली भाषा में भी गाने गाए. थे. प्रशांत फिलहाल लाइव शोज और क्षेत्रीय भाषा में ही गाना गाते हैं.
इंडियन आइडल के सीजन 4 की विजेता एक लड़की बनी थी ये त्रिपुरा की सौरभी देबबर्मा थीं. इस सीजन में कैलाश खेर, सोनाली बेंद्रे, जावेद अख्तर और अनु मलिक जज की कुर्सी पर थे. इस खिताब को जीतने के बाद उन्होंने देहरादून के कपिल थापा से शादी कर ली. कपिल इसी शो में फर्स्ट रनर अप रहे थे. सौरभी आजकल बस लाइव शोज में गाती हैं.
बीकानेर के रहने वाले संदीप आचार्या ने इंडियन आइडल सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया था. संदीप इस शो के बाद पूरे देश में छा गए थे. उन्हें दर्शकों को प्यार मिला और सबके फेवरेट बने. उन्होंने राजस्थानी के साथ-साथ बॉलीवुड गाने भी गाए. आपको बता दें, सिंगर नेहा कक्कड़ भी इंडियन आइडल 2 का हिस्सा थीं और वो आज बहुत बड़ी सिंगर हैं लेकिन ट्रॉफी संदीप ने जीती थी. लेकिन संदीप जल्दी ही दुनिया छोड़ गए. 15 दिसंबर 2013 को इंडियन आइडल के इस विनर का निधन हो गया था.
श्री राम चंद्र मयनमपति वो पहले साउथ इंडियन सिंगर थे जिन्होंने इंडियन आइडल जीता था. उन्होंने सिंगिंग शो के सीजन 5 की ट्रॉफी आपने नाम की थी. उन्होंने दक्षिण भारत में धूम मचा दी और यहां तक कि बॉलीवुड गाने भी गाए. बॉलीवुड गाने बलमा और सुभान अल्लाह श्रीराम ने ही गाए हैं. उन्होंने तेलुगु फिल्मों के लिए भी गाने गाए थे. वह 7 भाषाओं में गा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -