एक्सप्लोरर
Indian TV Actresses Dark Skin: सांवला रंग बना इन एक्ट्रेसेस का दुश्मन! किसी को कहा गया ‘काली’ तो किसी को मिला रिजेक्शन, देखें लिस्ट
Indian TV Actress Trolled For Dark Skin: कहते हैं सुंदरता का कोई पैमाना नहीं होता है, लेकिन कई बार टीवी एक्ट्रेसेस को उनके डार्क स्किन की वजह से आंका जाता है. कभी उन्हें रिजेक्शन मिलता है तो कभी ताने.

इन एक्ट्रेसेस को सावंलेपन की वजह से सहने पड़े ताने
1/7

Sumbul Touqeer Khan: ‘इमली’ से मशहूर हुईं सुंबुल तौकीर खान ने हाल ही में खुलासा किया कि सांवलेपन की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में लीड हीरोइन बनने में काफी मुश्किलें आईं. लोगों ने उन्हें काली कहा, ताने मारे, रिजेक्शन भी मिला.
2/7

Naina Singh: ‘कुमकुम भाग्य’ की नैना सिंह भी अपने डार्क स्किन के चलते लोगों के ताने सुन चुकी हैं. कई बार तो उन्हें रिजेक्शन भी मिला.
3/7

Rajshree Thakur: एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर ने ‘सात फेरे’ में एक सांवली लड़की का किरदार निभाया था. असल जिंदगी में भी वह सांवली हैं और इसके चलते उन्हें काफी ट्रोलिंग सहनी पड़ी.
4/7

Hina Khan: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘अक्षरा’ बनकर लाखों दिलों को जीतने वाली हिना खान को भी उनके रंग की वजह से ताने मिल चुके हैं. एक बार एक्ट्रेस ने बताया था कि वह इसकी वजह से रिजेक्शन भी झेल चुकी हैं.
5/7

Ulka Gupta: ‘झांसी की रानी’ फेम उल्का गुप्ता यूं तो अपने सांवलेपन पर प्राउड फील करती हैं, लेकिन उन्हें इसके चक्कर में कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. लोग उनके मुंह पर काम देने से मना कर देते थे.
6/7

Parul Chauhan: ‘सपना बाबुल का... बिदाई’ में पारुल चौहान को उनके सांवलेपन की वजह से ही लाइमलाइट मिली थी. शो में जिस तरह उनके रंग की वजह से उन्हें ताने मिले, असल जिंदगी में भी यही हाल था. स्किन टोन की वजह से इंडस्ट्री में पैर जमाना भी उनके लिए आसान नहीं रहा.
7/7

Nia Sharma: निया शर्मा को भी सावंलेपन के चक्कर में काफी हेट कमेंट्स को सहना पड़ता है. लोग उन्हें ‘बदसूरत’ कहा करते थे. हालांकि, एक्ट्रेस ने कभी भी अपने ऊपर हुए ट्रोलिंग पर ध्यान नहीं दिया.
Published at : 21 Mar 2023 10:34 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion