International Yoga Day: गॉगल्स और मेकअप लगाए उतरन फेम टीना दत्ता ने किया योगा, एक्ट्रेस आशका और जीजू ब्रेंट को कहा थैंक्यू
फोटोज में टीना दत्ता को मेकअप लगाए देखा जा सकता हैं. उन्होंने स्लीक हाई बन बनाया है और विंग आईलाइनर लगाया हुआ है. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फोटो में टीना को बकासन करते देखा जा सकता है. इस दौरान टीना ब्लैक गॉगल्स लगाए और प्रिंटेड व्हाइट बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों को ओपन रखा है.
टीना दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने फैंस को योगा दिवस विश भी किया है.
साथ ही टीना ने अपने मेंटर आशका गोराडिया और Brent Goble को थैंक्यू भी बोला है. बता दें कि एक्ट्रेस आशका बेहतरीन योगा ट्रेनर हैं. वो फिटनेस फ्रीक हैं और सोशल मीडिया पर फैंस को योगा करने के लिए मोटिवेट करती हैं.
टीना ने लिखा- 'पसंद करने से लेकर प्यार करने तक, आशका गोराडिया और जीजू Brent Goble ने मुझे योगा की कला से प्यार कराया. आशका और ब्रेंट गोबले आप बेस्ट मेंटर हो. आप लोगों से बेहतर कोई और टीचर नहीं मिल सकता था. हैप्पी योगा डे.'
टीना के करियर की बात करें तो इन दिनों वो हम रहे न हम में नजर आ रही हैं. इस शो में वो एक्टर जय भानुशाली के अपोजिट रोल में हैं.
इससे पहले उन्हें बिग बॉस 16 में देखा गया था. इस शो में शालीन संग उनकी केमिस्ट्री काफी चर्चा में रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -