एक्सप्लोरर
बीमारी में कुछ ऐसी हो गई थी टीवी एक्ट्रेस निशी सिंह की हालात, इलाज के लिए बेचना पड़ गया घर-गाड़ी
Nishi Singh Dies: 'इश्कबाज' सीरियल में नजर आईं अभिनेत्री निशी सिंह भादली का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने दिल की बीमारी के चलते मात्र 50 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.
![Nishi Singh Dies: 'इश्कबाज' सीरियल में नजर आईं अभिनेत्री निशी सिंह भादली का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने दिल की बीमारी के चलते मात्र 50 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/9e240297784d1e6fa3f9db4716ea2f9a1663516242742505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निशी सिंह भादली फाइल फोटो
1/9
![टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस निशी सिंह भादली (Nishi Singh Bhadali) की निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. अभिनेत्री लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/c3dc404f2bfe6cb9f6abb7b9e3feed7744c8e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस निशी सिंह भादली (Nishi Singh Bhadali) की निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. अभिनेत्री लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं.
2/9
![निशी सिंह ने टीवी के कई सुपरहिट शोज में काम किया था, वह हिटलर दीदी, इश्कबाज़ और तेनाली रामा में नजर आई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/62a96d47a4d6fee4561380ab878910c591460.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निशी सिंह ने टीवी के कई सुपरहिट शोज में काम किया था, वह हिटलर दीदी, इश्कबाज़ और तेनाली रामा में नजर आई थीं.
3/9
![उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद गले में संक्रमण की समस्या हो गई थी जिसके कारण वह लिक्विड पर ही सर्वाइव कर रही थीं. अभिनेत्री ने जिंदगी और मौत से लड़ते हुए आज (18 सितंबर) दोपहर तीन बजे दम तोड़ दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/8f9164e4a88d0a674cb24e65743468fbbdf95.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद गले में संक्रमण की समस्या हो गई थी जिसके कारण वह लिक्विड पर ही सर्वाइव कर रही थीं. अभिनेत्री ने जिंदगी और मौत से लड़ते हुए आज (18 सितंबर) दोपहर तीन बजे दम तोड़ दिया.
4/9
![अभिनेत्री के परिवार में उनके पति, लेखक-अभिनेता संजय सिंह भादली और दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की हैं. परिवार ने दो दिन पहले 16 सितंबर को ही निशी सिंह जन्मदिन मनाया था. इस दौरान वह काफी खुश थीं और रिकवर कर रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/db5f363056f53f0a2f4744e33efb2de25bd73.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेत्री के परिवार में उनके पति, लेखक-अभिनेता संजय सिंह भादली और दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की हैं. परिवार ने दो दिन पहले 16 सितंबर को ही निशी सिंह जन्मदिन मनाया था. इस दौरान वह काफी खुश थीं और रिकवर कर रही थीं.
5/9
![साल 2019 में निशी सिंह को शरीर के लेफ्ट साइड में पैरालिसिस हो गया था जिसके बाद उन्होंने अपने बच्चों तक को पहचानना बंद कर दिया था. तब से उनका लगातार इलाज चल रहा था जिसमें परिवार के दीवालिया होने की नौबत आ गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/03aec8955d7869467d2c18da13dba5b3beb8b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2019 में निशी सिंह को शरीर के लेफ्ट साइड में पैरालिसिस हो गया था जिसके बाद उन्होंने अपने बच्चों तक को पहचानना बंद कर दिया था. तब से उनका लगातार इलाज चल रहा था जिसमें परिवार के दीवालिया होने की नौबत आ गई थी.
6/9
![अभिनेत्री के पति संजय सिंह भादली (Sanjay Singh Bhadli) ने बताया कि निशी सिंह के इलाज के लिए उन्हें अपना घर और गाड़ी तक बेचनी पड़ी. परिवार अब आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, निशी के पति मीडिया के सामने भावुक हो गए और कहा कि 'अब सब खत्म हो गया.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/1141f58cbdda70814cf03aa244122e6658c92.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेत्री के पति संजय सिंह भादली (Sanjay Singh Bhadli) ने बताया कि निशी सिंह के इलाज के लिए उन्हें अपना घर और गाड़ी तक बेचनी पड़ी. परिवार अब आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, निशी के पति मीडिया के सामने भावुक हो गए और कहा कि 'अब सब खत्म हो गया.'
7/9
![लकवा मारने के बाद एक्ट्रेस बिस्तर पर ही थीं. मां की देखभाल करने के लिए उनकी बेटी ने अपने बोर्ड एग्जाम तक छोड़ दिए थे. हालांकि फिर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/d0650fff7397367c410035cc82bfcecc0b872.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लकवा मारने के बाद एक्ट्रेस बिस्तर पर ही थीं. मां की देखभाल करने के लिए उनकी बेटी ने अपने बोर्ड एग्जाम तक छोड़ दिए थे. हालांकि फिर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.
8/9
![अभिनेत्री के पति ने लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है क्योंकि इलाज के दौरान पिछले दो साल में उनकी सारी सेविंग्स खत्म हो गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/b18737d0e63b5db531bc4b37ded3f9004c0d4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेत्री के पति ने लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है क्योंकि इलाज के दौरान पिछले दो साल में उनकी सारी सेविंग्स खत्म हो गई है.
9/9
![संजय ने बताया है कि, उनके अपने भी इस बुरे वक्त में साथ नहीं दे रहे हैं क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद परिवार ने उनसे नाता तोड़ दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/72ec0e8f8aa7dfb8af8009e2411fbf1d4adaf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय ने बताया है कि, उनके अपने भी इस बुरे वक्त में साथ नहीं दे रहे हैं क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद परिवार ने उनसे नाता तोड़ दिया था.
Published at : 18 Sep 2022 10:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)