एक्सप्लोरर
Janmashtami 2023: चारु असोपा से लेकर माही विज तक, टीवी एक्ट्रेसेस ने अपने 'लड्डू गोपाल' के साथ ऐसे मनाई जन्माष्टमी
TV actresses Celebrating Janmashtami: जन्माष्टमी के मौके पर टीवी एक्ट्रेसेस अपने लड्डू गोपाल के साथ जन्माष्टमी सेलिब्रेट कर रही हैं. उनमें से कुछ ने अपने बच्चों को कृष्ण बनाया, तो किसी ने राधा बनाया.
![TV actresses Celebrating Janmashtami: जन्माष्टमी के मौके पर टीवी एक्ट्रेसेस अपने लड्डू गोपाल के साथ जन्माष्टमी सेलिब्रेट कर रही हैं. उनमें से कुछ ने अपने बच्चों को कृष्ण बनाया, तो किसी ने राधा बनाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/07/c83b3e0eeab58a9a4ae76bc4c271ca6f1694083134213618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेसेस अपने बच्चों के साथ ऐसे सेलिब्रेट कर रहीं जन्माष्टमी का त्योहार
1/8
![जन्माष्टमी के अवसर पर टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी जियाना के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, साथ ही उन्होंने कृष्ण जी का जन्मदिन मनाने के लिए भगवान कृष्ण को भी तैयार किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/07/efe13092d3e5edfb5f8b8961ee6596fe653c2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जन्माष्टमी के अवसर पर टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी जियाना के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, साथ ही उन्होंने कृष्ण जी का जन्मदिन मनाने के लिए भगवान कृष्ण को भी तैयार किया है.
2/8
![चारु असोपा अपनी बेटी के साथ हर एक स्पेशल मोमेंट फैंस के साथ शेयर करती हैं. जन्माष्टमी के मौके पर भी एक्ट्रेस ने पिंक कलर की ड्रेस पहनीं साथ ही अपने बेटी के साथ मैचिंग की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/07/6acdbc5e0107e394c133ff696afb9022a90ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चारु असोपा अपनी बेटी के साथ हर एक स्पेशल मोमेंट फैंस के साथ शेयर करती हैं. जन्माष्टमी के मौके पर भी एक्ट्रेस ने पिंक कलर की ड्रेस पहनीं साथ ही अपने बेटी के साथ मैचिंग की.
3/8
![जियाना पीली कुर्ती और सिर पर मोर पंख लगाए धोती पहने नजर आईं और चारू ने भी उनके साथ मैच करते हुए पीला लहंगा पहना था. चारू ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “सभी को हैप्पी जन्माष्टमी। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/07/1ba3127b275a10790197f45d93b3cd0460fd5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जियाना पीली कुर्ती और सिर पर मोर पंख लगाए धोती पहने नजर आईं और चारू ने भी उनके साथ मैच करते हुए पीला लहंगा पहना था. चारू ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “सभी को हैप्पी जन्माष्टमी। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की!
4/8
![माही विज ने अपनी बेटी को राधा बनाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटी तारा का एक खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह डांस कर रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/07/eb44cbf27558398ebfed4b3e1b781fadfc135.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माही विज ने अपनी बेटी को राधा बनाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटी तारा का एक खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह डांस कर रही थीं.
5/8
![तारा की इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. माही विज ने इंस्टा स्टोरी पर बेटी के साथ बिताए गए समय की फोटोज भी शेयर की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/07/653b077912e0b2f1407c7be61244504c68207.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तारा की इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. माही विज ने इंस्टा स्टोरी पर बेटी के साथ बिताए गए समय की फोटोज भी शेयर की हैं.
6/8
![मोहिना कुमारी ने अपने बेबी बॉय अयांश की के साथ एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''आपको हमेशा प्यार से भरा दिल रखना चाहिए. तभी तो लीला है. इस बार लीला के लिए मेरी प्रेरणा बनने के लिए धन्यवाद, मेरे छोटे दोस्त अक्ष। सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं ''.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/07/bb4cbe8fccf74caa7f7f966769fc5c990b7b9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोहिना कुमारी ने अपने बेबी बॉय अयांश की के साथ एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''आपको हमेशा प्यार से भरा दिल रखना चाहिए. तभी तो लीला है. इस बार लीला के लिए मेरी प्रेरणा बनने के लिए धन्यवाद, मेरे छोटे दोस्त अक्ष। सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं ''.
7/8
![विन्नी धूपर अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. विनी ने अपने बेटे को छोटे कृष्ण की तरह तैयार किया और उसकी फोटो शेयर की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/07/5e439d9ec2f6c4d8337fa151a9575b368d001.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विन्नी धूपर अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. विनी ने अपने बेटे को छोटे कृष्ण की तरह तैयार किया और उसकी फोटो शेयर की.
8/8
![विन्नी धूपर अरोड़ा रेड कलर के सूट में बेहद प्यारी लग रही थीं. वहीं उनके बेटे को छोटे कृष्ण के रुप में बेहद क्यूट नजर आ रहे थे. इन तस्वीरों को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/07/af446157e14776488304726d12e00e780c8c4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विन्नी धूपर अरोड़ा रेड कलर के सूट में बेहद प्यारी लग रही थीं. वहीं उनके बेटे को छोटे कृष्ण के रुप में बेहद क्यूट नजर आ रहे थे. इन तस्वीरों को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं.
Published at : 07 Sep 2023 04:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)