एक्सप्लोरर
21 साल की Jannat Zubair ने कैसे कमा लिए 250 करोड़? महंगी कारें, बड़ा घर, जानें कहां से होती है इनकम
जन्नत जुबैर आज टीवी इंडस्ट्री का बेहद पॉपुलर चेहरा हैं. ये एक्ट्रेस महज 21 साल की हैं और इन्होंने बेशुमार धन दौलत कमा ली है. चलिए यहां जानते हैं जन्नत जुबैर कहां से इतनी कमाई करती हैं?
![जन्नत जुबैर आज टीवी इंडस्ट्री का बेहद पॉपुलर चेहरा हैं. ये एक्ट्रेस महज 21 साल की हैं और इन्होंने बेशुमार धन दौलत कमा ली है. चलिए यहां जानते हैं जन्नत जुबैर कहां से इतनी कमाई करती हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/a90e856b7ec48d181ba6bffcb49ed5b81715679526259209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू करने से लेकर टीवी पर एक रियलिटी शो में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली कंटेस्टेंट बनने तक, जन्नत जुबैर का करियर हर दिन परवान चढ़ा है. महज 21 साल की जन्नत जुबैर रहमानी की नेटवर्थ जानकर आपके होश उड़ जाएंगें.
1/11
![2001 में मुंबई में जन्मीं जन्नत ने 7 साल की उम्र में 2008 के टीवी शो ‘चांद के पार चलो’ में एक छोटा सा रोल प्ले किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9aa36e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2001 में मुंबई में जन्मीं जन्नत ने 7 साल की उम्र में 2008 के टीवी शो ‘चांद के पार चलो’ में एक छोटा सा रोल प्ले किया था.
2/11
![इसके बाद उन्होंने मेडिकल ड्रामा ‘दिल मिल गए’ में एक यादगार कैमियो किया और फिर 2010 और 2011 में काशी - अब ना रहे तेरा कागज़ कोरा और फुलवा में अपने शानदार एक्टिंग से घर-घर पहचान बना ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefc66a1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद उन्होंने मेडिकल ड्रामा ‘दिल मिल गए’ में एक यादगार कैमियो किया और फिर 2010 और 2011 में काशी - अब ना रहे तेरा कागज़ कोरा और फुलवा में अपने शानदार एक्टिंग से घर-घर पहचान बना ली.
3/11
![जन्नत ने 2011 की रोमांटिक कॉमेडी लव का द एंड में श्रद्धा कपूर की छोटी बहन की भूमिका भी निभाई थी. 2017 में म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा तू आशिकी में एक लीड एक्ट्रेस के रूप में उन्होंने काम किया था. इसके बाद भी उन्होंने सीरियल में काम किया और टीवी की मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेस बन गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/032b2cc936860b03048302d991c3498fd11d3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जन्नत ने 2011 की रोमांटिक कॉमेडी लव का द एंड में श्रद्धा कपूर की छोटी बहन की भूमिका भी निभाई थी. 2017 में म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा तू आशिकी में एक लीड एक्ट्रेस के रूप में उन्होंने काम किया था. इसके बाद भी उन्होंने सीरियल में काम किया और टीवी की मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेस बन गईं.
4/11
![वह रानी मुखर्जी-स्टारर इमोशनल ड्रामा हिचकी में भी नजर आई थीं.जन्नत ने 2022 में, रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में खतरनाक स्टंट करके फिल्म निर्माता-होस्ट रोहित शेट्टी और दर्शकों को हैरान कर दिया था. एक्ट्रेस ने उसी साल रोमांटिक कॉमेडी कुलचे चोले से पंजाबी सिनेमा में भी डेब्यू किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/18e2999891374a475d0687ca9f989d835618d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वह रानी मुखर्जी-स्टारर इमोशनल ड्रामा हिचकी में भी नजर आई थीं.जन्नत ने 2022 में, रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में खतरनाक स्टंट करके फिल्म निर्माता-होस्ट रोहित शेट्टी और दर्शकों को हैरान कर दिया था. एक्ट्रेस ने उसी साल रोमांटिक कॉमेडी कुलचे चोले से पंजाबी सिनेमा में भी डेब्यू किया.
5/11
![जन्नत को 2022 में मीडिया, मार्केटिंग और विज्ञापन कैटेगिरी में फोर्ब्स 30 अंडर 30 सूची में भी शामिल किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56601e3b4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जन्नत को 2022 में मीडिया, मार्केटिंग और विज्ञापन कैटेगिरी में फोर्ब्स 30 अंडर 30 सूची में भी शामिल किया गया था.
6/11
![21 साल की इस एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ 250+ मिलियन है. जब उन्होंने खतरों के खिलाड़ी में भाग लिया तो वह सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली कंटेस्टेंट्स में से थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जन्नत जुबैर ने प्रति एपिसोड 18 लाख रुपये चार्ज किए थे. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी उनके लाखों प्रशंसक हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/30e62fddc14c05988b44e7c02788e187fb131.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
21 साल की इस एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ 250+ मिलियन है. जब उन्होंने खतरों के खिलाड़ी में भाग लिया तो वह सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली कंटेस्टेंट्स में से थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जन्नत जुबैर ने प्रति एपिसोड 18 लाख रुपये चार्ज किए थे. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी उनके लाखों प्रशंसक हैं
7/11
![एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर 49.5 मिलियन फॉलोअर्स के साथ काफी पॉपुलर हैं इस मामले में वे सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (46.5 मिलियन), करीना कपूर खान (12 मिलियन) और सारा अली खान (45 मिलियन) को भी पीछे छोड़ देती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15053db.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर 49.5 मिलियन फॉलोअर्स के साथ काफी पॉपुलर हैं इस मामले में वे सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (46.5 मिलियन), करीना कपूर खान (12 मिलियन) और सारा अली खान (45 मिलियन) को भी पीछे छोड़ देती हैं.
8/11
![सियासत डेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रति पोस्ट 1.5 - 2 लाख चार्ज करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/ae566253288191ce5d879e51dae1d8c3aa507.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सियासत डेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रति पोस्ट 1.5 - 2 लाख चार्ज करती हैं.
9/11
![जन्नत कई लग्जरी चीजों की भी मालकिन हैं. जन्नत के पास 1.2 करोड़ की एक सेडान और करीब 95 लाख की दो एसयूवी. उसके पास एक खूबसूरत घर भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/62bf1edb36141f114521ec4bb4175579f1733.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जन्नत कई लग्जरी चीजों की भी मालकिन हैं. जन्नत के पास 1.2 करोड़ की एक सेडान और करीब 95 लाख की दो एसयूवी. उसके पास एक खूबसूरत घर भी है.
10/11
![जन्नत कई लग्जरी चीजों की भी मालकिन हैं. जन्नत के पास 1.2 करोड़ की एक सेडान और करीब 95 लाख की दो एसयूवी. उसके पास एक खूबसूरत घर भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b44df3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जन्नत कई लग्जरी चीजों की भी मालकिन हैं. जन्नत के पास 1.2 करोड़ की एक सेडान और करीब 95 लाख की दो एसयूवी. उसके पास एक खूबसूरत घर भी है.
11/11
![अभिनेत्री यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपने सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से कई ब्रांडों को एंड्रोर्स करती हैं वह ब्यूटी, हेल्थ, फैशन और फिटनेस से संबंधित कई इंडियन ब्रैंड्स के साथ कोलैबोरेट करती हैं और खूब कमाई करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd94de0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेत्री यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपने सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से कई ब्रांडों को एंड्रोर्स करती हैं वह ब्यूटी, हेल्थ, फैशन और फिटनेस से संबंधित कई इंडियन ब्रैंड्स के साथ कोलैबोरेट करती हैं और खूब कमाई करती हैं.
Published at : 14 May 2024 03:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
टेक्नोलॉजी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion