Jannat Zubair Net Worth: 9 साल की उम्र में मिला नेम-फेम, TV से दूर 21 साल की जन्नत जुबैर के पास है करोड़ों की संपत्ति
29 अगस्त 2001 में जन्मीं जन्नत जुबैर ने 9 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और थोड़े समय में ही वह छा गई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजन्नत जुबैर का पहला शो ‘दिल मिल गए’ (2010) था, जिसमें एक्ट्रेस ने कैमियो रोल किया था. फिर वह ‘काशी- अब ना रहे तेरा कागज कोरा’ में दिखाई दीं.
सही मायने में जन्नत जुबैर की किस्मत ‘फुलवा’ ने बदली. उन्हें इस शो से बहुत पॉपुलैरिटी मिली.
‘फुलवा’ के बाद जन्नत जुबैर ने ‘भारत के वीर पुत्र- महाराणा प्रताप’ में दिखाई दीं. बतौर यंग लीड एक्ट्रेस जन्नत ‘तू आशिकी’ में दिखाई दीं.
आखिरी बार जन्नत जुबैर को ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में देखा गया था. फिर वह पंजाबी फिल्म ‘कुल्चे छोले’ में दिखाई दीं.
फिलहाल, जन्नत एक्टिंग से थोड़ा दूर हैं और अच्छे प्रोजेक्ट्स की तलाश में हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं.
करीब 13 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहीं जन्नत जुबैर ने नेम-फेम तो कमाया ही, साथ ही बहुत शौहरत भी हासिल की.
CAknowledge की रिपोर्ट की मानें तो जन्नत जुबैर की कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये है. वह एक्टिंग के अलावा एक-एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लाखों चार्ज करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -