एक MMS की वजह बर्बाद होते-होते बची थीं टीवी की ‘जस्सी’, झेलना पड़ा था सगाई टूटने का गम
दरअसल हम बात कर रहे हैं उम्दा एक्ट्रेस मोना सिंह की. जो ना सिर्फ इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं. बल्कि उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्मों तक अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. मोना सिंह ने टीवी सीरीयल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से घर-घर में तक पहचान हासिल की. लेकिन फिर एक अफवाह की वजह से इस एक्ट्रेस ने अपना नाम, करियर और रिश्तों तक में गम झेलना पड़ा था. आज आपको बताएंगे मोना सिंह से जुड़ी कुछ ऐसी ही खास बातें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र के पुणे में जन्मी मोना सिंह ने ग्लैमर इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. एक्ट्रेस ने टीवी पर जस्सी के किरदार से इतनी शोहरत और नाम बटोरा कि उन्हें हर घर में जस्सी के नाम से ही जाना जाने लगा था.
उधर मोना सिंह की निजी जिंदगी की बात करें तो उनका नाम कई मशहूर एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है. पहले को एक्टर करण ओबेरॉय और फिर बाद में एक्शन स्टार विद्युत जामवाल के साथ उनकी डेटिंग की भी खबरें आईं. साल 2019 में इस बात की तेजी से खबर फैली थी की विद्युत और मोना ने शादी कर ली है.
हालांकि बाद में मोना ने इसे लेकर स्थिति साफ की थी. उन्होंने विद्युत और अपने रिलेशन की बात मानी थी लेकिन शादी को लेकर इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि जब हमारी शादी होगी तो सबको पता जरूर चल जाएगा.
वैसे मोना अपने करियर से ज्यादा विवादों को लेकर भी चर्चा में रही हैं. साल 2013 में सोशल मीडिया पर एक MMS वायरल हुआ था. इस वीडियो में मोना जैसी दिखने वाली एक लड़की दिखाई दे रही थी. इसे लेकर विवाद ने खूब जोर पकड़ा था. हालांकि मोना ने इस फेक करार दिया था.
मोना सिंह ने साल 2019 में फिल्म प्रोड्यूसर श्यामा राजगोपालन से शादी की थी. शादी के बाद मोना सिंह फिल्मों में भी ज्यादा एक्टिव नहीं हैं और इक्का दुक्का प्रोज्क्ट्स में दिखाई दी हैं.
कुछ वक्त पहले मोना आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में अहम किरदार निभाती दिखाई दी थीं. इसके अलावा मोना सिंह ने थ्री इडियट्स, जेड प्लस और मिशन ओवर मार्स जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में भी अहम किरदाए निभाए हैं.
वहीं फिल्मों के अलावा मोना सिंह ओटीटी पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की वेब सीरीज ‘काला पानी’ रिलीज हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -