एक्सप्लोरर
Rahul Kanal wedding: राहुल कनाल की शादी में लगा सितारों का तांता, जय भानुशाली की बेटी तारा ने लूटी सारी लाइमलाइट
Rahul Kanal wedding Guest: पॉलिटिशियन राहुल कनाल की शादी में कई सितारों का तांता सा लग गया है. बहुत से लोग इस शादी को अटेंड करने पहुंचे लेकिन जय भानुशाली की बेटी तारा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

जय भानुशाली की बेटी ने लूटी लाइमलाइट
1/7

राहुल कनाल की शादी में जय भानुशाली का परिवार पहुंचा और इस शादी में जय की बेटी काफी खूबसूरत लग रही थी.
2/7

जय की बेटी तारा भानुशाली ने अपने लुक से सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. एक बार फिर से तारा की फोटो लोग निहारने लगे हैं.
3/7

जय भानुशाली की बेटी तारा ने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था, जिसमें वो किसी परी से कम नजर नहीं आ रही थी. यही नहीं, तारा ने थोड़ा मेकअप भी किया था.
4/7

इस शादी में सिर्फ तारा ही नहीं बल्कि उनकी मां और जय भानुशाली की पत्नी माही भी काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने लाल रंग का सूट पहना हुआ था, जो उनपर काफी खिल रहा था.
5/7

वहीं जय भानुशाली के लुक की बात करें तो उन्होंने ऑल ब्लैक लुक चुना. ब्लैक शर्ट को उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ पेयर किया हुआ था. जय भी काफी हैंडसम लग रहे थे.
6/7

जय भानुशाली की फैमिली के साथ एक्ट्रेस और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह भी शामिल हुईं. उन्होंने पिंक लहंगा पहना हुआ था, जिसे उन्होंने पीले दुपट्टे के साथ कैरी किया था.
7/7

आपको बता दें, आरती और जय दोनों ही 'बिग बॉस' का हिस्सा बन चुके हैं. आरती जहां 'बिग बॉस 13' का हिस्सा रही थीं, वहीं जय 'बिग बॉस 15' में नजर आए थे.
Published at : 27 Jan 2023 04:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement


अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion