एक्सप्लोरर
TV Celebs Hide Marriage: जय भानुशाली- माही विज ही नहीं इन टीवी सेलेब्स ने भी सालों तक छिपाई अपनी शादी, लिस्ट के नाम देखकर लगेगा झटका
TV Celebs Hide Marriage: टीवी के कई सेलेब्स ने अपने करियर की खातिर अपनी शादी की बात सालों तक छिपाए रखी थी. चलिए आज यहां जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से टीवी स्टार्स शामिल हैं.

जय भानुशाली और माही विज सहित कई टीवी सेलेब्स ने अपनी शादी की बात छुपाई थी
1/7

जय भानुशाली और माही विज टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. हालांकि इस सेलेब जोड़े ने अपनी शादी की बात कई सालों तक छिपाए रखी थी. 27 साल की उम्र में माही से शादी करने वाले जय ने काफी टाइम तक अपनी वेडिंग की खबर लीक नहीं होने दी थी. लेकिन बाद में इस कपल की शादी का राज खुल ही गया था.
2/7

इस कपल की अब एक प्यारी सी बेटी भी है.
3/7

जोधा अकबर सीरियल से एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने घर-घर पहचान बनाई थी. इस एक्ट्रेस की शो के दौरान ही शादी हो गई थी लेकिन उन्होंने ये बात छिपाई थी.
4/7

. हालांकि एक इवेंट में जब परिधि ने अपने पति के बारे में बात की तब जाकर लोगों को पता चला कि वे मैरिड हैं.
5/7

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह टीवी और बॉलीवुड दोनों का फेमस चेहरा हैं. अर्चना ने एक्टर परमीत सेठी से शादी की है. अर्चना पूरन सिंह ने भी चार साल तक अपनी शादी की भनक नहीं लगने दी थी.
6/7

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्चना और परमीत की शादी से एक्टर के घरवाले खुश नहीं थे. इस वजह से कपल को शादी की बात छिपानी पड़ी थी.
7/7

‘छोटी सरदारनी’ फेम एक्टर अविनेशन रेखी ने भी अपनी शादी को दुनिया से छिपा रखा था. लेकिन उनकी सीक्रेट वेडिंग का राज अब खुल चुका है.
Published at : 19 Jul 2023 12:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement


अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion