Jennifer Mistry से Shilpa Shinde तक...जब टीवी की इन एक्ट्रेस ने लगाए यौन शोषण के आरोप
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल – एक्ट्रेस जेनिफर ‘तारक मेहता’ में 15 सालों से रोशन सोढ़ी का रोल निभा रही थी. लेकिन अब एक्ट्रेस ने शो से मुंह मोड़ लिया है. साथ ही एक्ट्रेस ने शो के निर्माता असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप भी लगाया है. एक्ट्रेस का कहना है कि ये देखकर बहुत दुख होता है कि काम करने की जगह पर अभी भी महिलाओं के लिए असुरक्षित है. हालांकि, वहीं असित मोदी ने इन आरोपों को बेसलेस बताया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूजा मिश्रा– ‘बिग बॉस’ फेम पूजा मिश्रा ने भी दो अज्ञात लोगों पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
प्रत्यूषा बनर्जी– दिवंगत एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने खुद पर हुए यौन शोषण को लेकर कई बार खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि, कुछ लोग उनके घर में जबरदस्ती घुस आए थे. जिनके खिलाफ उन्होंने शिकायत भी दर्ज करवाई थी.
डिंपी गांगुली – वहीं इससे पहले राहुल महाजन की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस डिंपी गांगुली भी अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए राहुल पर यौन शोषण और मारपीट करने के आरोप लगाए थे.
टीना दत्ता – ‘बिग बॉस 16’ फेम टीना दत्ता भी इस मामले पर खुलकर बात कर चुकी हैं. टीना ने मीडिया को फ्लाइट में उनके साथ हुए यौन शोषण के बारे में बताया था.
शिल्पा शिंदे – टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने भी ‘भाबी जी घर पर हैं’ के सेट पर यौन शोषण की बात कही थी. जिसके लिए आज भी एक्ट्रेस न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि इस हादसे के बाद वो काफी वक्त तक बीमार रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -