Jhalak Dikhla jaa 10: देसी अवतार में कहर ढाती हैं झलक दिखला जा की नीति टेलर, सूट हो या साड़ी हर लुक में लगती हैं लाजवाब
टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर (Niti Taylor) छोटे पर्दे की सबसे क्यूट एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपनी अदायगी के लिए जानी जाती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीति टेलर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘कैसी ये यारियां’ (Kaisi Yeh Yaariaan) से की थी. इसके बाद वह ‘गुलाम’ और ‘इश्कबाज’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.
नीति टेलर ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
नीति टेलर अपनी एक्टिंग और ट्रेंडिंग रील्स के अलावा अपने सार्टोरियल चॉइसेस के लिए भी जानी जाती हैं.
नीति टेलर का देसी लुक देख आप उनके फैशन के दीवाने हो जाएंगे. वह सूट पहने या फिर लहंगा-साड़ी वह हर लुक में गजब ढाती हैं.
नीति टेलर जानती हैं कि, उन्हें अपने लुक में चार्म कैसे जोड़ा जाता है. वह ट्रेडिशनल आउटफिट में मिनिमल ज्वेलरी ही कैरी करती हैं.
नीति टेलर ने अपने लुक में ज्यादातर ग्लैम मेकअप को चुना है और उनकी क्यूट स्माइल भी उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगाती है.
नीति टेलर ने हाल ही में ‘कैसी ये यारियां’ सीजन 4 की शूटिंग पूरी की है. इसके अलावा वह कलर्स टीवी के सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में नजर आ रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -