Rubina Dilaik House Pics: पति अभिनव शुक्ला के साथ मुंबई के इस लग्जरी घर में रहती हैं रुबीना दिलैक, देखें इनसाइड फोटोज
एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने कई सीरियल्स और रियलिटी शोज में अपने दमदार परफॉर्मेंस से टीवी पर अपना नाम कमाया है. वह टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं और एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. वह अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ मुंबई में एक आलीशान घर में रहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरुबीना दिलैक के घर की शुरुआत उनके लिविंग रूम से करते हैं, जो देखने में बहुत सुंदर है. रुबीना और अभिनव ने बहुत प्यार से इसे सजाया है. उनके लिविंग रूम को व्हाइट टेक्स्चर दिया गया है, जिससे उनका लिविंग रूम काफी स्पेशियस लगता है. लैंप, छोटे-छोटे पौधे, आर्टिस्टिक चीजें लिविंग रूम को पॉजिटिव वाइब्स से भर देती हैं. उनके लिविंग रूम में एक बड़ी से टीवी भी है. कुल मिलाकर उनका लिविंग रूम काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है.
उनके लिविंग रूम के एक कॉर्नर में रुबीना और अभिनव ने अपना डायनिंग एरिया बनाया है. जहां उनका लिविंग एरिया को व्हाइट टच दिया गया है, वहीं डायनिंग एरिया में कपल ने लकड़ी की थीम रखी है. कुर्सी-टेबल तो लकड़ी बेस्ड है ही, साथ में वहां पर एक बुक रखने की शेल्फ भी लकड़ी की है, जो वहां के एरिया को सुंदर बनाती है.
लकड़ी के बुक शेल्फ को देखकर लगता है कि, रुबीना और अभिनव को किताबें पढ़ने का कितना शौक है. यहीं पर उन्होंने गणेश चतुर्थी की स्थापना भी की थी.
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने भी अपने बेडरूम को व्हाइट इंटीरियर के साथ मिनिमल रखा है. व्हाइट दीवार, शेल्फ और पर्दे रखने के साथ रूम में एक बड़ी कांच की खिड़की है, जिससे बाहर का सुंदर नजारा देखने को मिलता है.
रुबीना और अभिनव शुक्ला के आलीशान घर में एक सुंदर बालकनी भी है, जहां से मुंबई का एक सुंदर नजारा देखने को मिलता है. उनकी बालकनी लिविंग रूम से जुड़ी हुई है.
कपल ने अपनी बालकनी को एक टी टेबल और दो लकड़ी की कुर्सियों व छोटे पौधों से सजाया है. उनकी बालकनी छोटी, लेकिन बहुत खूबसूरत है.
रुबीना दिलैक ने अपने किचन को भी बहुत मिनिमल रखा है. किचन शेल्फ ब्लैक थीम के साथ अट्रैक्टिव बनाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -