जिस शो में हुए रिजेक्ट अब उसे ही कर रहे हैं होस्ट, Jhalak Dikhhla Jaa के मंच पर छलका Maniesh Paul का दर्द
मनीष पॉल (Maniesh Paul) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वह फेमस कॉमेडियन, एंकर और एक्टर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमनीष पॉल ने रेडियो जॉकी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. टीवी शोज किए, फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट का किरदार निभाया.
अन्य सेलिब्रिटीज की तरह मनीष पॉल का सपना था कि, वह बतौर कंटेस्टेंट पॉपुलर डांस शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) करना चाहते थे.
ज्यादा पॉपुलर ना होने की वजह से मनीष पॉल को ‘झलक दिखला जा’ के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था. हालांकि, आज वह उसी शो को सालों से होस्ट कर रहे हैं.
मनीष पॉल जिस शो से रिजेक्ट किए गए, उसी को होस्ट करने पर खुद की कड़ी मेहनत की प्रशंसा करते हैं.
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ‘जुग जुग जियो’ एक्टर ने कहा, “अमेजिंग लगता है. एक समय था जब मैं एक कंटेस्टेंट के रूप में ये शो करना चाहता था, लेकिन मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था. आज मैं उसे होस्ट कर रहा हूं और उनकी होर्डिंग्स पर भी हूं. आज जब भी झलक बनती है तो मेरे पास इसे होस्ट करने का फोन आता है.”
मनीष पॉल ने आगे कहा, “मैंने एक बात महसूस की है कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. जब भी आपको अपनी मेहनत को साबित करने का मौका मिले तो बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.”
मनीष पॉल वर्तमान समय में ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) को होस्ट कर रहे हैं, जिसे करण जौहर, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही जज कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -