Gunjan Sinha से Faiz तक, ये हैं रिएलिटी शोज के ‘छोटा पैकेट और बड़ा धमाका’, सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं अपने हुनर से जीता पूरे देश का दिल
सही कहा जाता है कि, दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं है. ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने कम उम्र में खूब कामयाबी हासिल कर ली है. आइए आपको उन यंग स्टार्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने रिएलिटी शोज की ट्रॉफी अपने नाम की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App8 साल की गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) ने ‘झलक दिखला जा 10’ की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. वह इस सीजन की ही नहीं, शो की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं. उन्होंने सिर्फ डांस ही नहीं, बल्कि अपने सिग्नेचर स्टेप्स से पूरे देश का दिल जीत लिया है.
हिमेश रेशमिया, अलका यागनिक और जावेद अली द्वारा जज किए जाने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ को जीतने वाले मोहम्मद फैज (Mohammad Faiz) ने पूरे देश पर अपनी आवाज का जादू चलाया था. उन्होंने सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं, बल्कि लोगों का दिल भी जीता था.
अपने ठुमकों के लिए जानी जाने वाली रुपसा बतब्याल (Rupsa Batabyal) ने महज 6 साल की उम्र में डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर 3’ को जीता था. वह ‘क्वीन ऑफ ठुमका’ कहा जाता है.
‘झलक दिखला जा 9’ की विनर रह चुकीं तेरिया मगर (Teriya Magar) ने भी कम उम्र में ‘झलक’ का खिताब अपने नाम किया था. वह महज 14 साल की थीं, जब वह ‘झलक’ की नौंवी विनर बनीं.
अंजना पद्मनाभन (Anjana Padmanabhan) सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल सीजन 7’ की विनर रह चुकी हैं. वह तब सिर्फ 10 साल की थीं, जब उन्होंने शो का खिताब अपने नाम किया था.
अनन्या श्रीतम नंदा ने भी महज 15 साल की उम्र में सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल सीजन 8’ की विनर बनी थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -