जब अचानक शूटिंग में घुसकर शख्स ने Gauahar Khan को जड़ दिया था थप्पड़, फिर हुआ था ये
गौहर खान ने ना सिर्फ छोटे पर्दे पर बल्कि बड़े पर्दे पर भी धमाल मचाया है. एक्ट्रेस बिग बॉस 7 की भी विनर रह चुकी हैं. इन दिनों गौहर झलक दिखला जा 11 को होस्ट कर रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौहर खान को इश्कजादे जैसी फिल्म में देखा जा चुका है और तांडव वेब सीरीज में तो एक्ट्रेस का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल चुका है. करियर के शुरुआती दौर में गौहर को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.
बता दें एक रियलिटी शो के दौरान पूरी भीड़ और क्रू के सामने गौहर खान को एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया था. इस घटना के बाद तो गौहर सन्न रह गई थीं.
इस घटना के बाद एक्ट्रेस स्टेज पर ही फूट-फूटकर रोने लगी थीं. इस शख्स का नाम मोहम्मद अकिल मलिक था. ये शख्स कुछ दिनों से गौहर को ऑब्जर्व करने के लिए रोज ऑडियंस में आकर बैठा करता था.
एक दिन जब हर कोई शो की शूटिंग में व्यस्त था, तो वो उस शख्स ने मौके का फायदा उठाया और सेट पर चढ़ गया. सेट पर चढ़ते ही उसने गौहर खान को गलत तरीके से छूने की कोशिश की.
गौहर जब उसकी हरकतों को देख परेशान हो गईं और गुस्सा करने लगी तो शख्स ने एक्ट्रेस को जोरदार थप्पड़ मार दिया.
जब उस शख्स से इसके पीछे की वजह पूछी गई तो उसने कहा कि तुम मुस्लिम हो, ऐसे में इतने छोटे कपड़े कैसे पहन सकती हो. इसके बाद शख्स को पुलिस ने असॉल्ट और मोलेस्टेशन के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -