शादियों में वेट्रेस का काम करने से लेकर 'झलक दिखला जा 11' का खिताब जीतने तक, बिहार की मनीषा रानी ऐसे बनीं लाखों दिलों की धड़कन
मनीषा रानी ने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 11' का खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया है. इस शो में मनीषा बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट गई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस शो में मनीषा की मेहनत और फैंस के प्यार की बदौलत ही उन्होंने सभी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़कर इस डांस शो की ट्रॉफी अपने नाम की है. लेकिन मनीषा का ये सफर आसान नहीं रहा है.
बिहार के एक छोटे से जिले मुंगेर से ताल्लुक रखने वाली मनीषा रानी ने सबसे पहले 'डांस इंडिया डांस' और 'द कपिल शर्मा शो' में अपने चुलबुले अंदाज से खास पहचान बनाई थी.
5 सितंबर 1997 में जन्मीं मनीषा ने पढ़ाई पूरी करने के बाद बतौर डांसर अपना करियर शुरू किया था. मनीषा रानी को टिक-टॉक पर अपने वीडियो से ही खास पहचान मिली है.
'बिग बॉस ओटीटी 2' में मनीषा ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने अपने गुजारे के लिए वेट्रेस तक का काम किया था. उन्होंने बताया कि पापा डांस के खिलाफ थे इसीलिए वह घर से भाग गई थीं.
मनीषा रानी ने बताया कि घर से भागकर वह बिना टिकट ही ट्रेन में चढ़ गई और इसके बाद वह पकड़ी गई और 2 घंटे तक हवालात में रहीं.
घर से भागकर आने पर मनीषा ने अपने गुजारे के लिए शादियों में वेट्रेस और डांसर तक का काम करना शुरू कर दिया था. वह शादियों में लगभग 8 घंटे पैंट-शर्ट पहनकर खड़ी रहती थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -