झलक दिखला जा से लेकर बिग बॉस तक, इन रियलिटी शोज पर लगे हैं बायस्ड होने के आरोप, फैसले पर लोगों ने उठाए सवाल
सिंगर मीका सिंह ने टीवी पर अपना स्वयंवर रचाया था. इस शो में मीका की सबसे अच्छी दोस्त आकांक्षा पुरी ने वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली. उन्होंने शो जीत भी लिया और लोगों ने मीका को उस फैसले के लिए ट्रोल भी किया. कई लोगों ने कहा कि अगर उन्हें आकांक्षा से शादी करनी होती तो वह बिना रियलिटी शो के भी ऐसा करते. अब आकांक्षा और मीका अलग हो गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंडियन आइडल 13 विवादों के लिए काफी मशहूर हो गया था. अमित कुमार ने सबका ध्यान खींचा. सिंगर ने शो की शोभा बढ़ाने के बाद कहा कि उनसे फर्जी टिप्पणियां करने और प्रतियोगियों की तारीफ करने के लिए कहा गया था. इससे शो मुश्किल में आ गया. शो में फेक लव एंगल ने भी सभी को निराश किया.
रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी विवादों से दूर रहा है लेकिन पिछले कुछ सीज़न से नेटिज़न्स कुछ प्रतियोगियों के प्रति पक्षपाती होने के लिए निर्माताओं को ट्रोल कर रहे हैं. सीजन 11 में अर्जुन बिजलानी की जीत एक बड़ा मुद्दा बन गई थी. मेकर्स पर उनके प्रति पक्षपाती होने का आरोप लगा था.
रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा विवादों में रहा है. इस सीजन में भी बिग बॉस को प्रतियोगियों की पर्सनल लाइफ सामने लाने और उसका मजाक बनाने के लिए ट्रोल किया गया था. सीजन 16 में #MeToo के आरोपी साजिद खान को शो में लाने पर मेकर्स को काफी ट्रोल किया गया था.
झलक दिखला जा 11 चर्चा में है. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. शो का ग्रैंड फिनाले अगले हफ्ते होगा. हालांकि, पहले से ही एक निश्चित विजेता होने के कारण लोग शो को ट्रोल कर रहे हैं. लोगों को लगता है कि शो का विनर शोएब इब्राहिम ही हैं. झलक दिखला जा के निर्माताओं पर शोएब के प्रति पक्षपाती होने का आरोप लगाया गया है.
बिग बॉस 13 के बाद शहनाज गिल और पारस छाबड़ा ने मुझसे शादी करोगे किया. शो में उन्हें अपने लिए एक अच्छा पार्टनर चुनना था. हालांकि, इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया. बाद में उन्होंने यहां तक कहा कि उन्हें शो करने का पछतावा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -