एक्सप्लोरर
Jhalak Dikhhla Jaa 11: ये हैं झलक दिखला जा की फीमेल विनर्स, क्या मनीषा रानी या धनश्री वर्मा बनेंगी इस लिस्ट का हिस्सा?
List of female Winners: 'झलक दिखला जा' के सीजन 11 को बहुत जल्द अपना विनर मिलने वाला है. इससे पहले हम आपको उन फीमेल सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम शो के विनर लिस्ट में शुमार है.

आज हम आपको उन फीमेल सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 'झलक दिखला जा' का खिताब अपने नाम किया है.
1/9

इस लिस्ट में पहला नाम मशहूर एक्ट्रेस मोना सिंह का आता है. साल 2006 में शो का पहला सीजन आया था, जिसके विनर की ट्रॉफी ‘लाल सिंह चड्ढा’ की स्टार मोना सिंह ने जीती थी.
2/9

उस वक्त शो को संजय लीला भंसाली, फराह खान और शिल्पा शेट्टी ने जज किया था.
3/9

वहीं 'झलक दिखला जा' के दूसरे सीजन में एक्ट्रेस प्राची देसाई ने शो के विनर का खिताब अपने नाम किया था.
4/9

एक्ट्रेस ने अपनी बेहतरीन डांस मूव्ज से लोगों ने होश उड़ा दिए थें. उस साल श्यामक डावर, उर्मिला मातोंडकर और जीतेंद्र ने शो जज किया था.
5/9

टीवी की मशहूर अदाकारा दृष्टि धामी का नाम भी विनर की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने ‘झलक दिखला जा 6’ जीता था.
6/9

वहीं नेपाल की रहने वाली तेरिया मगर शो के नौवें सीजन की विनर थीं.
7/9

वहीं 'झलक दिखला जा 10' की ट्रॉफी छोटी सी गुंजन सिन्हा ने अपने नाम की थी. छोटी सी उम्र में डांस रियलिटी शो जीतकर गुंजन ने सबको सरप्राइज कर दिया था.
8/9

ऐसे में क्या मनीषा रानी इस बार शो के विनर का खिताब अपने नाम कर पाएंगी या नहीं, कुछ ही दिनों में इसका खुलासा हो जाएगा.
9/9

वहीं धनाश्री वर्मा ने भी टॉप 6 अपनी जगह बना ली है. ऐसे में उम्मीद है कि धनाश्री वर्मा भी इस शो का खिताब अपने नाम कर सकती हैं. वहीं उन्हें अपने पति भारतीय क्रिक्रेटर युजवेंद्र चहल का फूल सपोर्ट है.
Published at : 23 Feb 2024 01:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion