कितने बदल चुके हैं Kahaani Ghar Ghar Kii के स्टार्स, पार्वती से लेकर कमल तक अब दिखते हैं ऐसे
साक्षी तंवर ने कहानी घर घर की में पार्वती की भूमिका निभाई थी. साक्षी पहले से अब काफी बदल चुकी हैं. वो इन दिनों टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी पर ज्यादा सक्रिए नजर आ रही हैं. हाल ही में उनकी वेब सीरीज माई रीलीज हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकहानी घर घर की में किरण करमाकर ने ओम अग्रवाल की भूमिका निभाई थी. आखिरी बार ओम करमाकर को स्पाई बहू में देखा गया.
अली असगर ने कहानी घर घर की में कमल अग्रवाल की भूमिका निभाई थी. द कपिल शर्मा शो में दादी का किरदार निभा उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. इन दिनों अली फिलहाल छोटे पर्दे से दूर हैं.
श्वेता क्वात्रा ने कहानी घर-घर की में पल्लवी अग्रवाल नाम से नेगेटिव भूमिका निभाई थी. उसके बाद उन्हें सीआईडी और बालवीर जैसे शोज में देखा गया था. श्वेता अब पहले से बहुत ज्यादा बदल चुकी हैं.
कहानी घर घर की शो में रिंकू धवन करमाकर ने कमल और ओम की बहन छाया की भूमिका निभाई थी. 2021 में रिंकू को Neel's Father में आखिरी बार देखा गया था.
मीता वशिष्ठ ने कहानी घर-घर की में तृष्णा की भूमिका निभाई थी. मीता को आखिरी बार गुड लक जेरी में जाह्नवी कपूर की मां की भूमिका में देखा गया था.
अनूप सोनी ने कहानी घर-घर की में सुयश मेहरा की भूमिका निभाई थी. आखिरी बार अनूप सोनी को शो ढिंढोरा में देखा गया था.
कहानी घर-घर की में अरूणा ईरानी ने नारायणी देवी की भूमिका निभाई थी. टीवी शोज के अलावा अरूणा ईरानी को कई फिल्मों में भी देखा जा चुका है. जल्द ही वो Kahani Rubberband फिल्म में नजर आने वाली हैं.
दीपक काजीर को कहानी घर घर की में बाबूजी की भूमिका में देखा गया था. पहले से वो अब काफी ज्यादा बदल चुके हैं. फिलहाल दीपक छोटे पर्दे से दूर हैं.
आमिर अली ने एकता कपूर के शो में समीर कौल की भूमिका निभाई थी. बीते कुछ सालों में आमिर अली काफी बदल चुके हैं. फिलहाल वो ओटीटी पर ज्यादा सक्रिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -