Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'कहानी घर-घर की' शो के सितारों को पहचान पाएंगे आप? पार्वती से ओम और कमल तक अब दिखते हैं ऐसे
टेलीविजन के दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि जल्द ही उनका फेवरेट शो 'कहानी घर-घर की (Kahani ghar Ghar Ki Return)' वापस लौट रहा है. यह शो दर्शको के लिए करीब 13 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है. शो का नया प्रोमो भी जारी हो चुका है. इस टीवी सीरियल ने करीब 8 साल तक टीवी और दर्शकों के दिलों पर राज किया था. शो के सितारे आज काफी बदल चुके हैं. लीड रोल में दिखे टीवी स्टार्स साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar), अरुणा ईरानी (Aruna Irani), अली असगर (Ali Asgar) स्टार्स का लुक अब बिल्कुल बदल गया है. आइए देखते हैं कि कहानी घर घर की स्टार कास्ट अब कैसे दिखते हैं?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी के पॉपुलर शो में अभिनेता किरण करमाकर ने ओम का रोल अदा किया था. इस किरदार ने उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी दी कि आज भी लोग उन्हें ओम नाम से पहचानते हैं. किरण करमाकर कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं. बढ़ती उम्र के साथ उनका लुक बिल्कुल बदल चुका है.
'कहानी घर-घर की' में टीवी क्वीन साक्षी तंवर पार्वती के किरदार में दिखीं थीं. साक्षी को इस रोल से काफी पॉपुलैरिटी मिली. अब वह काफी बदल गई हैं वह और भी ग्लमैरस और स्टाइलिश हो गई हैं. साक्षी फिल्मों में भी नजर आई हैं. ओटीटी पर उनकी माई फिल्म काफी चर्चा में रही. इस शो के अलावा साक्षी ने बड़े 'अच्छे लगते हैं' टीवी शो से भी धमाकेदार शोहरत हासिल की थी.
कॉमेडियन और एक्टर अली असगर ने 'कहानी घर घर की' सीरियल में कमल अग्रवाल का रोल प्ले किया था. वह भाई लक्ष्मण की तरह अपने भाई ओम की छत्रछाया में रहते थे. अली फिलहाल कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में दादी के रोल में दर्शकों को हंसाते हैं.
टीवी अभिनेता और क्राइम पेट्रोल फेम अनूप सोनी को इस सीरियल में पार्वती के फेक पति में देखा गया था. इतने सालों में अनूप सोनी पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंस दिखने लगे हैं. हालांकि बढ़ती उम्र का असर उनपर दिखने लगा है. अनूप सोनी टीवी और ओटीटी प्लैटफॉर्म पर लगातार काम कर रहे हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल के होस्ट के तौर पर मिली है.
एकता कपूर के इस शो अभिनेता आमिर अली श्रुति के दूसरे पति समीर कौल के रूप में नजर आये थे. बीते कुछ सालों में आमिर की पर्सनैल्टी बिल्कुल बदल गई है. वह फिल्मों और टीवी शोज से दूर हैं. हाल में आमिर पत्नी संजीदा शेख से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहे हैं.
कहानी घर घर की शो में बाबूजी के रोल में दिखे अभिनेता दीपक काज़ीर अब काफी बदल चुके हैं. बढ़ती उम्र के असर उनपर दिखने लगा है. दीपक काजीर ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी थी. अभिनेता फिलहाल छोटे पर्दे से दूर हैं.
कहानी घर-घर की सीरियल में बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री अरुणा ईरानी भी नजर आई थीं. इस शो में उन्होंने नारायणी देवी की भूमिका निभाई थी. वह फिल्मों में ज्यादा एक्टिव रही हैं. मां के किरदार में अरूणा आज भी दर्शकों के दिलों पर छाई हुई हैं. फिलहाल अभिनेत्री ने अपनी हेल्थ पर ध्यान देने एक्टिंग को अलविदा कह दिया है.
रिंकू करमाकर, 'कहानी घर घर की' में छाया का रोल निभाती देखी गई थीं. इस रोल में उनके लुक को काफी पसंद किया गया था. रिंकू करमाकर, आज भी टीवी शोज में एक्टिव वह दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं.
पल्लवी अग्रवाल के रोल में अभिनेत्री श्वेता कावत्रा ने निगेटिव किरदार अदा किया था. इसे लोगों ने खूब पसंद किया था. शो में श्वेता कावत्रा का लुक भी काफी स्टाइलिश था, जो साल 2000 में छोटे शहरों की महिलाओं के लिये फैशन स्टेटमेंट बन गया था. स्वेता का लुक आज बिल्कुल बदल चुका है.
अभिनेत्री मीता वशिष्ठ इस शो में अर्चना कमल अग्रवाल के रूप में नजर आई थीं. दमदार अभिनय के अलावा मीता ने फैशल स्टाइल से भी दर्शकों का दिल जीता था. वह फिल्मों और टीवी शोज में एक्टिव हैं. मीता का लुक अब काफी बदल चुका हैं. इंस्टाग्राम पर वह ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. वह अभिनेत्री जान्हवी कपूर की अगली फिल्म गुड लक जेरी में नजर आने वाली हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -