Rajeev Khandelwal Facts: कहां हैं और क्या कर रहे हैं जवां दिलों की धड़कन रह चुके राजीव खंडेलवाल, स्टाइल और आंखों पर मरती थीं लड़कियां!
एकता कपूर के पॉपुलर शो 'कहीं तो होगा' में सूजल की भूमिका निभाकर घर-घर में लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजीव खंडेलवाल काफी वक्त से छोटे पर्दे और बड़े पर्दे दोनों से गायब हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजीव खंडेलवाल बहुत ही साधारण सी फैमिली से आते हैं और अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई है.
राजीव को सबसे पहले 1998 में एक शो 'बनफूल' से ब्रेक मिला था. लेकिन बतौर एक्टर छोटे पर्दे पर उन्होंने 2002 में 'क्या हादसा क्या हकीकत' से डेब्यू किया. इस शो में उन्हें विलेन की भूमिका में देखा गया था.
'कहीं तो होगा' सीरियल ने राजीव के करियर को एक नई दिशा दे दी. इस शो में आमना शरीफ के संग उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया. उसके बाद राजीव के चौट शो 'सच का सामना' को भी लोगों ने खूब पसंद किया.
राजीव खंडेलवाल ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा थाय रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर शुरुआती दिनों में पेंटिंग बेचकर अपना गुजारा किया करते थे. कई बार तो पैसे न होने की वजह से राजीव को भूखे पेट सो जाना पड़ता था.
टीवी पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद राजीव ने बड़े पर्दे की तरफ रुख किया. एक्टर ने 'आमिर' से बॉलीवुड में कदम रखा. ये फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी. उसके बाद राजीव को कुछ और फिल्मों में देखा गया लेकिन वो कामयाबी हासिल नहीं कर पाए जो उन्हें छोटे पर्दे पर मिली थी.
छोटे पर्दे और बड़े पर्दे के बाद अब राजीव खंडेलवाल एक्टिव हैं. ओटीटी के माध्यम से राजीव अपने करियर को फिर से चमकाने में लगे हुए हैं. एक्टर को हक से, मर्जी और नक्सलबारी में शानदार एक्टिंग करते हुए देखा गया. राजीव को दोबारा से दर्शकों का खूब प्यार मिलने लगा है.
राजीव खंडेलवाल की हमेशा से फीमेल फैन फॉलोइंग ज्यादा देखने को मिली है. एक्टर ने 201 में 7 फरवरी को गर्लफ्रेंड मंजरी कम्तिकार संग सात फेरे ले लिए थे. राजीव की लव स्टोरी भी बेहद कमाल ही रही है. दरअसल मंजरी से राजीव ने जिस दिन सगाई की थी, उसी दिन उनको प्रपोज भी किया था. इसके अलावा मंजरी के पिता को मैसेज कर राजीव ने कहा था कि वो उनकी बेटी से शादी करना चाहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -