'कैसी ये यारियां ' फेम क्रिसैन बैरेटो ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, मंडप में दूल्हेराजा संग किया लिपलॉक
टीवी एक्ट्रेस क्रिसैन बैरेटो ने क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाजों के साथ बॉयफ्रेंड नाथन के साथ शादी रचाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस की शादी के तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, अपनी शादी में क्रिसैन काफी खूबसूरत ब्राइड लग रही हैं.
क्रिसैन ने 22 अप्रैल को बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लिए हैं. उनकी शादी मेें उनके परिवार और दोस्त शामिल हुए हैं.
क्रिसैन ने मंडप में ही अपने दूल्हे राजा नाथन के साथ लिपलॉक कर अपनी मोमेंट को और स्पेशल बनाया.
एक्ट्रेस ने अपनी शादी के लिए सूर्ख लाल रंग का जोड़ा चुना जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. वहीं दूल्हे राजा भी व्हाइट शेरवानी में खूब जचे.
इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक के साथ हैवी ज्वैलरी भी कैरी की थी, जो गोल्डन कलर में उनके लहंगे के साथ कॉन्ट्रास की गई थी.
लॉन्ग नेकलेस, माथा पट्टी और डार्क लिप्स में एक्ट्रेस सचमुच बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
बता दें कि क्रिसैन ने हिंदू रीति रिवाजों के अलावा क्रिश्चेन वेडिंग भी की है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
क्रिश्चयन वेडिंग के लिए एक्ट्रेस ने व्हाइट गाउन पहना था वहीं नाथन ब्लैक एंड व्हाइट सूट में दिखे. इस लुक में भी एक्ट्रेस किसी परी से कम नहीं लग रही थी.
बता दें कि क्रिसैन 'कैसी ये यारियां' के अलावा 'ऐस ऑफ स्पेस' 'ससुराल सिमर का' 'लाल इश्क' और 'इश्कबाज' में नजर आ चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -