ब्लू वॉटर में जब बिकिनी पहनकर उतरीं Urvashi Dholakia, 'कमोलिका' की एक-एक अदा ने गदर काट दिया
टीवी एक्ट्रेस उर्शवी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने एक बार फिर अपने बोल्ड लुक से सनसनी मचा दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्लू वॉटर स्विमिंग पूल में ग्रीन बिकिनी पहनकर उतरीं 'कमोलिका (Kamolika) की अदाएं देख आपकी सांसे अटक जाएंगी.
पिछले दिनों 'नागिन 6' में नजर आईं उर्वशी ढोलकिया इन लेटेस्ट बिकिनी फोटोज में कमाल की खूबसूरत दिख रही हैं.
उर्वशी ढोलकिया ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह लाइट ग्रीन कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं, लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने आंखों पर सनग्लासेस लगाए हैं.
एक्ट्रेस ने किलर पोज देते हुए पानी में आग लगा दी. अपने बोल्ड लुक के साथ उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक पावरफुल नोट भी लिखा है जिसमें वह परफेक्ट फिगर वाली इमेज पर तंज करती नजर आ रही हैं.
उर्वशी ने लिखा- वूमेनहुड को गले लगा रही हूं, ❤ हमेशा से महिलाओं को कम आंका गया है! वो कैसी दिखती हैं, क्या पहनती हैं, मैंने कभी परफेक्ट पिक्चर दिखने का दवाब नहीं झेला क्योंकि एक औरत के रूप में मुझे खुद जैसा होने का पूरा अधिकार है, जो मैं चाहती हूं, उसे पहनती हूं, अपनी मर्जी से जिंदगी जीती हूं. मैंने खुद अपनी गरिमा और स्वाभिमान को अर्जित किया है! हमारे शरीर में समय के साथ बदलाव होते हैं, हमें इसके मुताबिक किसी को जज करने की जरूरत नहीं है, महिला होना ही स्वाभिमान की बात है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब उर्वशी ढोलकिया ने अपने बोल्ड अंदाज से सोशल मीडिया पर कहर ढाया हो, पहले भी एक्ट्रेस गोल्डन बिकिनी में अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस के दिलों को चुराती दिखी थीं.
छोटे पर्दे की 'कमोलिका..' उर्फ उर्वशी ढोलकिया, 43 साल की उम्र में भी बेहद फिट और ग्लैमरस दिखती हैं, उर्वशी दो जुड़वां बच्चों की मां हैं, हालांकि एक्ट्रेस के अंदाज देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -