Lock Upp: शो के दौरान होस्ट कंगना से लेकर मुनव्वर और अंजलि तक, इन कंटेस्टेंट्स ने किए ये बड़े खुलासे
70 दिनों से चला आ रहा लॉक अप रियलिटी शो का फिनाले अब खत्म हो गया है. स्टैंडअप कमीडियन मुनव्वर फारूकी (Lock Upp Winner Munawar Faruqui) ने यह शो जीत लिया है. मुनव्वर के अलावा भी शो में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे रहे, जिन्होंने अपनी जिंदगी के कई बड़े खुलासे कर फैंस का दिल जीता है. शो की होस्ट कंगना रनौत से लेकर उन्हीं कंटेस्टेंट्स के नाम बताते हैं आपको जिनके खुलासों ने हर किसी को हैरत में डाल दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंगना रनौत- शो की होस्ट कंगना रनौत ने एक बार अपने दर्द को शेयर कर बताया कि बताया था कि बचपन में गांव का ही एक लड़का उनके साथ गंदी हरकतें करता था. वह इस दर्द को कभी नहीं भूल सकती हैं. बचपन में वह यौन शौषण का शिकार रह चुकी हैं.
मुनव्वर फारूकी - मुनव्वर फारूकी शो के पहले दिन से ही काफी चर्चा में रहे. शो के दौरान उन्होंने कई बड़े खुलासे किए. शो की शुरूआत में जहां उन्होंने अपनी सीक्रेट मैरिज लाइफ का सच बताया, तो वहीं अपनी मां के निधन से जुड़े भी कई सीक्रेट्स बताए.
अंजलि अरोड़ा - शो के दौरान अंजलि अरोड़ा ने खुलासा किया था कि उन्होंने 11वीं क्लास में फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. उनके मुताबिक, उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि एक बार उन्हें हुक्का पीने की वजह से घरवालों से मार खानी पड़ी थी.
शिवम शर्मा- शिवम शर्मा शो में अपनी हाजिर जवाबी के लिए पसंद किए गए हैं. शो के दौरान उन्होंने बताया था कि करीब 8-9 साल पहले उनका अपनी मां की एक तलाकशुदा दोस्त के साथ फिजिकल रिलेशनशिप रह चुका है.
पायल रोहतगी- शो के दौरान पायल रोहतगी ने खुद से जुड़े एक ऐसे राज से पर्दा उठाया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. शो के दौरान पायल रोहतगी ने अपनी इनफर्टिलिटी का खुलासा करते हुए बताया था कि वह कभी मां नहीं बन सकती हैं.
अजमा फलाह- सोशल मीडिया ऐप के लिए काम करते हुए अजमा फलाह के मुताबिक उन्होंने कई लोगों को धोखा दिया था और 40-50 लाख रुपये ठगे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -