एक्सप्लोरर
कपिल शर्मा का चंदू चायवाला भी है बेहद रईस, आलीशान महल जैसे घर में रहते है और रखते हैं Audi-BMW
द कपिल शर्मा शो काफी फेमस कॉमेडी शो माना जाता है. इतना ही नहीं कपिल शर्मा की टीम भी काफी ज्यादा कमाल की है. जिसमें उनके जिगरी यार चंदन प्रभाकर भी उनके साथ खूब जनता को इंटरटेन करते हुए नजर आते हैं.

कपिल शर्मा के चंदू चायवाला की नेट वर्थ (Photo- Instagram)
1/7

बता दे की कॉमेडी शो में चंदन प्रभाकर भले ही चंदू चायवाला के तौर पर भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं. लेकिन वह अपने परिवार के साथ काफी आलीशान तरीके जिंदगी बिताते हैं. (Photo- Instagram)
2/7

"द कपिल शर्मा" में नजर आने वाले चंदू चायवाला बनकर घूमने वाले चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) भले ही पर्दे पर एक आम अंदाज में नजर आते हैं. लेकिन उनका रहन-सहन काफी शाही होता है. (Photo- Instagram)
3/7

यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं और मानते भी हैं कि कपिल शर्मा के बहुत ही करीबी दोस्त चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) बेहद ही लैविश लाइफ जीते हैं. बता दें कि चंदन प्रभाकर मुंबई के एक आलीशान घर में रहते हैं. (Photo- Instagram)
4/7

इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि चंदन प्रभाकर पंजाब के रहने वाले हैं. साथ ही यह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हुए अपनी आए दिन तस्वीरों को भी शेयर करते हैं. जिसमें उनके महल जैसे घर की झलक भी हमें देखने को मिल जाती है. (Photo- Instagram)
5/7

तस्वीरों से ही हम अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका घर कितना महंगा होगा. साथ ही खूबसूरत तस्वीरों में नजर आता है कि उनके घर का फर्नीचर काफी क्लासी है और बेहद ही लग्जरी लुक भी नजर आता है. चंदन प्रभाकर ने अपने घर की छोटी से छोटी चीज को भी काफी अच्छे तरीके से सजा कर रखा है. (Photo- Instagram)
6/7

चंदन प्रभाकर ने अपनी मेहनत और टैलेंट से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. कॉमेडी के साथ में उन्हें महंगी-महंगी गाड़ियों का भी बेहद शौक है. बता दें कि चंदन के पास में BMW 3 Series 320D है, जिसकी कीमत लगभग 48.29 लाख है. साथ ही उनके पास XUV 700 भी है जिसकी कीमत 20 लाख की है. (Photo- Instagram)
7/7

बता दें कि चंदन प्रभाकर को कपिल शर्मा के शो से कॉमेडियन के रूप में एक नई पहचान मिली है. चंदन प्रभाकर अपने हर एक एपिसोड के लिए तकरीबन 7 लाख रुपए तक फीस लेते हैं. (Photo- Instagram)
Published at : 28 Jan 2023 02:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
फ़ुटबॉल
Advertisement
