Kapil Sharma Education: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने की है कितनी पढ़ाई, कभी पेट पालने के लिए करते थे ये काम!
कपिल शर्मा आज दुनिया के सबसे पसंदीदा कॉमेडियन में से एक हैं. उनकी सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभले ही आज कपिल शर्मा कितने भी कामयाब रहे हों, लेकिन एक वक्त था, जब वह गुजारा करने के लिए छोटे-मोटे काम किया करते थे.
आज कपिल शर्मा को देखते ही लोग उनका ऑटोग्राफ मांगने के लिए दौड़ पड़ते हैं. हालांकि, क्या आपको पता है कि आपको अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से हंसाने वाले कपिल शर्मा की क्वालिफिकेशन किया है.
2 अप्रैल 1981 को जन्मे कपिल शर्मा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अमृतसर से की है. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन किया. उन्होंने जालंधर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में ग्रेजुशन किया है.
कपिल शर्मा के पिता पुलिस में थे. वह एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते थे. ऐसे में उन्होंने कॉलेज के दिनों से ही पॉकेटमनी के लिए कमाना शुरू कर दिया था.
एक बार कपिल ने बताया था कि वह कॉलेज में कास्टिंग डायरेक्टर का काम करते थे. एक बार उन्होंने मुंबई जाकर कॉमेडी की दुनिया में नाम कमाने का फैसला किया और वह कुछ पैसे लेकर मुंबई आ गए थे.
मुंबई में कपिल ने एक लाफ्टर चैलेंज को जीता और पॉपुलर हो गए. इसके बाद उन्होंने पहले कलर्स और फिर सोनी टीवी पर अपना शो शुरू किया और आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. एक-एक एपिसोड के लिए वह मोटा पैसा चार्ज करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -