Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
3 दिन में शो से किया गया रिप्लेस, 500 रुपए कमाने के लिए खाई दर-दर की ठोकरें, आज ऐसी लाइफ जीता है ये एक्टर
हम बात कर रहे हैं सुनील ग्रोवर की, जो एक समय सिर्फ महीने में 500 रुपये कमाने के लिए स्ट्रगल करते थे. एक इंटरव्यू में सुनील ने मुंबई में अपने मुश्किल दिनों को याद किया जब वह बेरोजगार थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकॉमेडी नाइट्स विद कपिल में अपने किरदार गुत्थी से सभी का ध्यान खींचने वाले एक्टर सुनील ग्रोवर ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बताया कि, 'थिएटर में मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद मैं एक्टिंग करने के लिए मुंबई चला गया. लेकिन पहले साल मैंने पार्टी के अलावा कुछ नहीं किया.'
सुनील ने बताया कि, 'मैं अपनी बचत और घर से मिले कुछ पैसों का यूज करके एक पॉश इलाके में रहता था. लेकिन मैंने सोचा कि मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं सफल हो जाऊंगा और जल्द ही और ज्यादा कमाऊंगा.' लेकिन स्ट्रगल के दिनों में एक्टर मुश्किल से 500 रुपये भी नहीं कमा पाते थे.
एक्टर ने बताया कि, 'लेकिन मुझे यह एहसास होने में देर नहीं लगी कि मेरे जैसे कई और लोग भी थे, जो अपने शहर के 'सुपरस्टार' थे और यहां स्ट्रगल कर रहे थे. जल्द ही मेरी कोई कमाई नहीं रह गई.'
कॉमेडियन ने ईटाइम्स से बात करते हुए आगे बताया कि, 'एक शो था जिसमें मैं रिप्लेस हो गया था 3 दिन में ही और मुझे बताया भी नहीं था. किसी और से पता चला था मुझे. मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगा था, मुझे नहीं लगता था कि मैं दोबारा जा पाऊंगा या उन लोगों के साथ शूटिंग कर पाऊंगा. तो मैं एक शेल में चला गया था लगभग एक महीने के लिए.'
आगे सुनील ने बताया कि, 'तब मैंने सोचा कि शायद मैं इससे आगे नहीं बढ़ पाऊंगा, लेकिन फिर मुझे नहीं पता कि क्या ये किसी तरह की जिद थी जिसने मुझे ये कहने पर मजबूर कर दिया, 'चल कोई नहीं... एक बार और कोशिश करते हैं.'
इसके बाद सुनील ग्रोवर ने हार नहीं मानी और उन्होनें रेडियो प्रोजेक्ट्स के लिए वॉयस-ओवर करना शुरु कर दिया. उन दिनों को याद करते हुए सुनील ने कहा कि उन्हें हमेशा से ये यकीन था कि वह एक दिन जरूर सफल हो जाएंगे. इसके बाद कपिल शर्मा शो में गुत्थी बनकर सुनील ने खूब फेम कमाया और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज सुनील ग्रोवर एक लैविश लाइफ जीते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -