एक्सप्लोरर
लोगों को हंसा हंसाकर कर अरबपति बन गए कपिल शर्मा, परिवार के साथ अब जीते हैं ऐसी लाइफ
कपिल शर्मा भारत के बहुत ही होनहार और शानदार कॉमेडियंस में से एक माने जाते हैं. इसके साथ ही कपिल शर्मा लोगों के हंसा हंसाकर अकूत प्रॉपर्टी जमा कर चुके हैं.
![कपिल शर्मा भारत के बहुत ही होनहार और शानदार कॉमेडियंस में से एक माने जाते हैं. इसके साथ ही कपिल शर्मा लोगों के हंसा हंसाकर अकूत प्रॉपर्टी जमा कर चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/6ecbd43edb820f2d552a87eec97e14d81674834648507654_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कपिल शर्मा की नेट वर्थ (Photo- Instagram)
1/6
![भले ही कपिल एक मिडल क्लास फैमिली से आते थे. लेकिन आज के वक़्त में उनके पास पैसे से लेकर शान और शोहकत मौज़ूद है. तो चलिए जानते हैं कपिल शर्मा की शानदार और लग्जीरियस लाइफ के बारे में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/0a68b69d786fbb35fea1611929e305e2edb56.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भले ही कपिल एक मिडल क्लास फैमिली से आते थे. लेकिन आज के वक़्त में उनके पास पैसे से लेकर शान और शोहकत मौज़ूद है. तो चलिए जानते हैं कपिल शर्मा की शानदार और लग्जीरियस लाइफ के बारे में.
2/6
![कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक जाने माने एक्टर, होस्ट और एक कॉमेडियन भी हैं. जिन्होंने भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी लोगों को अपनी कॉमेडी से हसाया है. जब कपिल कॉमेडी शो करते हैं तो रोता हुआ इंसान भी खिलखिला जाता है. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/6b815adf133ab92a19ffd05ec342c0e037970.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक जाने माने एक्टर, होस्ट और एक कॉमेडियन भी हैं. जिन्होंने भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी लोगों को अपनी कॉमेडी से हसाया है. जब कपिल कॉमेडी शो करते हैं तो रोता हुआ इंसान भी खिलखिला जाता है. (Photo- Instagram)
3/6
![लेकिन एक मध्यम वर्ग से आने वाले व्यक्ति के लिए यह सब करना काफी ज्यादा कठिनाई भरा हुआ. बता दें कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma)+की सालों की मेहनत का फल आज वह देख पर रहे हैं. आज के वक्त में कपिल शर्मा के पास हर वह चीज है जिन्हे खरीदने के लिए अच्छे अच्छों को सालों लग जाते हैं. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/3e28d687387729de93811323de3799f26d643.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन एक मध्यम वर्ग से आने वाले व्यक्ति के लिए यह सब करना काफी ज्यादा कठिनाई भरा हुआ. बता दें कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma)+की सालों की मेहनत का फल आज वह देख पर रहे हैं. आज के वक्त में कपिल शर्मा के पास हर वह चीज है जिन्हे खरीदने के लिए अच्छे अच्छों को सालों लग जाते हैं. (Photo- Instagram)
4/6
![अगर हम कपिल शर्मा के नेटवर्थ की बात करें जो करीबन इस समय 230 करोड रुपए की है. कपिल शर्मा के पास से एक से बढ़कर एक कार और घर के साथ-साथ बाइक भी मौजूद है. बता दें कि कपिल शर्मा अपने एक शो के लिए तकरीबन 40 से 50 लाख रुपए तक की फीस ले लेते हैं. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/b439492bd4bb3dd465e225d1a5a8341ee212e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर हम कपिल शर्मा के नेटवर्थ की बात करें जो करीबन इस समय 230 करोड रुपए की है. कपिल शर्मा के पास से एक से बढ़कर एक कार और घर के साथ-साथ बाइक भी मौजूद है. बता दें कि कपिल शर्मा अपने एक शो के लिए तकरीबन 40 से 50 लाख रुपए तक की फीस ले लेते हैं. (Photo- Instagram)
5/6
![कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने पूरे परिवार के साथ एक आलीशान फ्लैट में रहते हैं जो कि मुंबई के गोरेगांव में स्थित है. इस बेहतरीन फ्लैट की कीमत तकरीबन 15 करोड़ बताई गई है. इस फ्लैट में वह अपनी मां, बीवी और बेटी के साथ में रहा करते हैं. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/0a68b69d786fbb35fea1611929e305e2c7c6a.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने पूरे परिवार के साथ एक आलीशान फ्लैट में रहते हैं जो कि मुंबई के गोरेगांव में स्थित है. इस बेहतरीन फ्लैट की कीमत तकरीबन 15 करोड़ बताई गई है. इस फ्लैट में वह अपनी मां, बीवी और बेटी के साथ में रहा करते हैं. (Photo- Instagram)
6/6
![इतना ही नहीं कपिल शर्मा की कलेक्शन में उनकी बाइक भी काफी ज्यादा अच्छी है. जिसमें 15 लाख रुपए की Suzuki Hayabusa उनके पास मौजूद है. इतना ही नहीं 30 लॉक रुपए की Kawasaki Ninja H2R और 2 लाख रुपए की Bullet 350 भी उनकी इस कलेक्शन में शामिल है. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/7fef17b2a082a8e54c9decf00ffff1c4dac43.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं कपिल शर्मा की कलेक्शन में उनकी बाइक भी काफी ज्यादा अच्छी है. जिसमें 15 लाख रुपए की Suzuki Hayabusa उनके पास मौजूद है. इतना ही नहीं 30 लॉक रुपए की Kawasaki Ninja H2R और 2 लाख रुपए की Bullet 350 भी उनकी इस कलेक्शन में शामिल है. (Photo- Instagram)
Published at : 27 Jan 2023 09:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)