एक्सप्लोरर
सीज़न खत्म होने से पहले Kapil Sharma ने अर्चना पूरन सिंह के साथ करवाया मज़ेदार फोटोशूट, दोनों ने US टूर को लेकर मारे ताने
The Kapil Sharma Show: टीवी के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' का ये सीजन कुछ समय के लिए बंद होने वाला है.

कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिंह फोटोशूट
1/7

उससे पहले कॉमेडियन ने अर्चना पूरन सिंह के साथ एक स्वीट सा फोटोशूट करवाया है. जिसे एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
2/7

अपनी पिछली सारी पिक्चर्स की तरह इस फोटोशूट में भी कपिल और अर्चना खुलकर मस्ती करते नज़र आ रहे हैं.
3/7

आप देख सकते हैं कि फोटोशूट में दोनों की स्टार काफी कूल लग रहे हैं. जहां कपिल ने कलरफुल ब्लेजर, ग्रै पैट्स के साथ व्हाइट टीशर्ट पेयरअप की है.
4/7

वहीं अर्चना ने भी डार्क ब्राउन और लाइट ब्राउन के कॉम्बिनेशन वाला कोऑर्ड सेट पहना है. लुक के कूल बनाने के लिए अर्चना ने बालों में बन बनाया है.
5/7

फोटोशूट में अर्चना एक बॉक्स के ऊपर बैठी हैं कपिल उनके पीछे खड़े हैं. फोटो शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा है, 'हमारे शो की क्वीन के साथ इस सीजन का आखिरी फोटोशूट अर्चना पूरन सिंह हम आपको अमेरिका में बहुत याद करेंगे मैम 🤪 लव यू सो मच ❤️.
6/7

कपिल के इन फोटोज पर अर्चना ने भी कमेंट भी फनी कमेंट किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'Awwwwwww ❤️❤️❤️ लव यू टू कपिल. भले ही आप तुम US नहीं ले जा रहे हैं🤣 फोटोज़ बहु पसंद आई हैं.😍 अचानक ऐसे फोटोशूट करने में हमें हमेशा बहुत मज़ा आता है🥳.
7/7

आपको बता दें कि शो में अर्चना और कपिल के बीच बड़ी मजेदार कैमिस्ट्री देखी जाती है. कभी कपिल अर्चना को परेशान करते हैं तो कभी अर्चना कपिल को. दोनों के बीच की ये फनी नोंकझोक लोगों को बहुत पसंद आती है.
Published at : 21 Jun 2023 09:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion