कपिल शर्मा ने बेटे त्रिशान के बर्थडे पर रखी स्पाइडर मैन थीम पर ग्रैंड पार्टी, 2 टायर का केक कटार, देखें जश्न की तस्वीरें
42 साल के कपिल शर्मा बेहद फेमस कॉमेडियन हैं. उन्होंने अपनी कॉमेडी और टॉक शो,’ द कपिल शर्मा शो’ से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. अपने बेहद सफल प्रोफेशनल लाइफ के अलावा, कपिल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने 2018 में गिन्नी चतरथ से शादी की, और यह प्यारा जोड़ा दो प्यारे बच्चों बेटी, अनायरा और बेटे, त्रिशान के माता-पिता हैं. हाल ही में कपल ने अपने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकपिल और उनकी पत्नी गिन्नी ने अपने बेटे त्रिशान की ग्रैंड बर्थडे पार्टी होस्ट की थी. उनका बेटा 1 फरवरी, 2024 को तीन साल का हुआ है.
कपिल और गिन्नी ने अपने बेटे की बर्थडे पार्टी स्पाइडरमैन थीम पर बेस्ड थी. त्रिशान के 2 टियर बर्थडे केक पर काफी डेकोरेशन की गई थी. सुपरहीरो का कैरिकेचर भी था. वेन्यू को भी रेल और ब्लू बैलून से सजाया गया था.
कपिल और गिन्नी का लाडला त्रिशान स्पाइडर मैन कॉस्ट्यूम में काफी प्यारा लग रहा था.
पार्टी में बच्चों के लिए भी कईं गेम रखे गए थे. सभी बच्चे काफी एंजॉय करते दिखे.,
पार्टी में सभी बच्चे एंजॉय करते दिख रहे हैं. वेन्यू पर कईं राइड्स भी देखी जा सकती हैं.
बच्चे पूरी तरह पार्टी एंजॉय कर सकें इसके लिए गेम कॉर्डिनेटर से लेकर काफी अरेंजमेंट्स किए गए थे.
कपिल और गिन्नी के बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -