Kapil Sharma से लेकर Ankita Lokhande तक, वो टीवी एक्टर्स जो बॉलीवुड स्टार्स से करते हैं ज्यादा कमाई
TV Stars Who Earn More Than Bollywood Actors: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई है. यही वजह है कि इन स्टार्स की पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड एक्टर्स से कम नहीं है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे एक्टर्स से रूबरू करवाने जा रहे हैं जो बॉलीवुड के सितारों से भी ज्यादा पैसे कमाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिना खान - टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान अब टीवी का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं. रिपोर्ट की माने तो हिना एक एपिसोड के 2 लाख रुपए से भी ज्यादा चार्ज करती हैं.
अंकिता लोखंडे - अंकिता लोखंडे ना सिर्फ टीवी बल्कि बड़े पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. उन्होंने टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी. आज अंकिता एक एपिसोड के करीब 1 लाख 50 हजार रूपए चार्ज करती हैं.
कपिल शर्मा – कपिल शर्मा को कॉमेडी का किंग कहा जाता है. उनके लुक, स्टाइल और चुलबुले अंदाज के फैंस दीवाने हैं. इतना ही नहीं बड़े से बड़ा स्टार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो ‘द कपिल शर्मा’ में पहुंचता है. यही वजह है कि आज वो लाखों में कमाई करते हैं. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, कपिल प्रति एपिसोड 50-60 लाख रुपये से अधिक कमाते हैं.
करण पटेल – करण टीवी का फेमस चेहरा है. सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में उनके किरदार को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. इसके अलावा वो कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो करण एक एपिसोड करने के 1 से 1 लाख 50 हजार रूपए चार्ज करते हैं.
सुनील ग्रोवर – फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. टीवी शो ‘द कपिल शर्मा’ में उनके गुत्थी के कैरेक्टर को काफी पसंद किया गया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील एक एपिसोड करने के लिए 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी - टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दिव्यांका ने 'बनू मैं तेरी दुल्हन से' एक्टिंग करियर शुरू किया था. आज वो टीवी की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक है. बता दें कि दिव्यांका एक एपिसोड के लिए 1-1.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -