Kapil Sharma Vacation Pics: टेनिस फील्ड पर पसीना बहाते दिखे कॉमेडी किंग, देखिए लग्जरी वेकेशन की फोटोज
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों 'द कपिल शर्मा शो' से छुट्टी लेकर वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. काम से छुट्टी लेकर कॉमेडी किंग कभी टेनिस खेलते तो कभी अपनी टीम के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. हाल में कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी टेनिस खेलते हुए फोटोज साझा की. इसमें कपिल का स्वैग देखने लायक है. आइए देखते हैं उनकी लग्जरी वेकेशन पिक्स..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकनाडा में अपने लाइव शोज पूरे करने के बाद कपिल फुल छुट्टी मूड में हैं. उन्होंने टेनिस खेलते हुए अपनी फोटोज साझा कीं. उन्होंने फोटोज को कैप्शन दिया, हैले फ्रैंड्स टेनिस खेल लो!
इन फोटोज में कपिल शर्मा काफी मस्ती और रिलेक्स मूड में दिख रहे हैं. फिटनेस मेन्टेन करने इन दिनों कपिल टेनिस फील्ड पर जमकर पसीना बहा रहे हैं.
कपिल ने अपने टूर की फोटो शेयर करते हुए कार से काम पर जाते हुए लिखा. लग्जरी कार के साथ फोटो शेयर की जिसमें कॉमेडियन का स्वैग कमाल का है.
इससे पहले भी कपिल वर्ल्ड टूर पर फुल घूमते फिरते और चिल करते नजर आए थे. वो कभी कैंडिड फोटोशूट करवा रहे हैं तो कभी रिजॉर्ट में जूस पीते हुए
कपिल ने अपनी कॉमेडी टीम के साथ भी वेकेशन की फोटोज शेयर की थी, आराम के पलों में पूरी टीम काफी रिलेक्स नजर आई.
वेकेशन की इन फोटोज में कपिल काफी फिट नजर आ रहे हैं. हालांकि उनकी पत्नी और बेटी तस्वीरों में नजर नहीं आए.
कपिल के साथ उनकी टीम ने लंदन, कनाडा टूर पर फुल एंजॉय किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -