TV Star Education: बहुत पढ़े लिखे हैं टीवी के ये स्टार्स, किसी ने Los Angeles से तो किसी ने London से की है पढ़ाई
Most Qualified Tv Celebs: टीवी इंडस्ट्री अब पहले की तरह छोटी नहीं रही. टीवी के स्टार्स भी अब बॉलीवुड की तरह अच्छी खासी फैन फॉलोविंग इंजॉय करते हैं. टीवी में कई तरह के कलाकार है. आज हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे मेंं बताएंगे, जिन्होंने काफी पढ़ाई करने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिनेता रोनित रॉय को कौन नहीं जानता. टीवी से लेकर बॉलीवुड तक वो अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुके हैं. रोनित रॉय होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद एक्टिंग में आए थे.
अनुपमा सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी पहले अपनी पढ़ाई खत्म की, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा, रुपाली गांगुली ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है.
सीरियल ये हैं मोहब्बतें फेम अभिनेता करण पटेल पढ़ाई के मामले में किसी से कम नहीं है उन्होंनें लंदन के स्कूल ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई की है.
पढ़ाई के मामले में एक्ट्रेस दीपिका सिंह भी किसी से कम नहीं है. उन्होंने पंजाब टेक्निकल इंस्टीट्यूट से एमबीए की डिग्री हासिल की है.
अभिनेता समीर सोनी भी एक्टिंग में आने से पहले एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की ओर स्विच कर लिया और फिर मॉडलिंग से होते हुए वो एक्टिंग की दुनिया में आ गए.
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों बिग बॉस 15 में धमाल मचा रही हैं. तेजस्वी ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में बीटेक की डिग्री हासिल की है.
अभिनेता राम कपूर ने लॉस एंजलिस से एक्टिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की हैं. आज उनकी एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने हैं.
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को हाल ही में हम सबने खतरों के खिलाड़ी 11 में खतरनाक स्टंट करते हुए देखा था. दिव्यांका इस शो में दूसरे नंबर पर रही. दिव्यांका ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से माउंटेनियरिंग का कोर्स किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -