Ganesh Chaturthi 2021: Karanvir Bohra से लेकर Gurmeet Choudhary तक, इन टीवी सेलेब्स ने घर पर बनाई गणपति बप्पा की इको-फ्रेंडली मूर्ति
बॉलीवुड और टीवी टाउन इस वक्त गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है. वहीं पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी महसूस करते हुए टेलीविजन जगत की कई हस्तियां ने खुद के इको फ्रेंडली गणपति बनाए हैं. आइए डालते हैं इनपर एक नजर........
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअर्जुन बिजलानी ने मिट्टी से एक छोटा सा गणपति बनाया और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया.इसके साथ ही वो एक बड़ी मूर्ति भी एक पंडाल से लाए थे. इसकी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, और इंतजार आखिरकारखत्म हुआ, बप्पा घर है, सब कुछ के लिए धन्यवाद. #ganeshchaturthi #ganesha
इशिता दत्ता ने भी पहली बार मिट्टी से बप्पा की मूर्ति बनाई. बीटी से बात करते हुए, एक्ट्रेस ने बताया कि, मुझे पेंटिंग पसंद है लेकिन मिट्टी को संभालना मेरे बस की बात नहीं है. मुझे ये भी यकीन नहीं था कि मेरी मूर्ति एक मूर्ति की तरह दिखेगी! लेकिन मेरी भाभी ने मेरी मदद की. इसके अलावा मैंने एक वीडियो देखा जो आसान था और हर कदम पर मेरी मदद करता था. और इस तरह मैंने आखिरकार कामयाबी हासिल की.
टीवी स्टार ऋत्विक धनजानी ने इस साल मिट्टी से गणपति बप्पा की मूर्ति बनाई है. और फैन्स के साथ इसे बनाने का स्टेप बाय स्टेप वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. बता दें कि उन्होंने पांच दिन पहले ही इसे बनाना शुरू कर दिया था. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, गणपति बप्पा मोरया, ये शुरू होता है, उन्हें जीवन में लाता हूं, और मुश्किल वक्त गुजरने वाले सभी लोगों के लिए प्रार्थना के साथ उन्हें बनाना शुरू करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वो सभी को आशीर्वाद देंगे.
टीवी के राम यानि गुरमीत चौधरी ने भी अपना बप्पा बनाए और इसकी तस्वीर भी फैन्स के साथ शेयर की. तस्वीर में वो मिट्टी को आकार देने में पूरी तरह से मशगूल नजर आ रहे हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, ये एहसास अमूल्य है, अपने खुद के बप्पा बनाना #ganpatibappamorya.
बिग बॉस ओटीटी में नजर आने वाले टीवी एक्टर राकेश बापट को पेंट और मूर्तिकला का काफी शौक है. उन्होंने बिग बॉस ओटीटी हाउस के अंदर अपना हुनर दिखाया. राकेश हर साल अपनी खुद की गणपति मूर्ति बनाते हैं. इस साल भले ही वो घर के अंदर हों, लेकिन वो सफेद कागज पर कांटे से गणपति बप्पा की कला बनाते नजर आए.
वहीं ऋत्विक धनजानी से प्रेरित होकर करणवीर बोहरा ने भी मिट्टी से अपनी खुद की गणपति बप्पा की मूर्ति बनाई है. बता दें कि करणवीर ने ऋत्विक से ही मूर्ति बनाने के लिए 'मिट्टी' उधार ली और इसे शेयर करते हुए लिखा कि, सभी को #पर्यावरण के अनुकूल #happyganeshchaturthi की शुभकामनाएं #गणेश आपकी सभी परेशानियों को दूर करें और आपके जीवन में समृद्धि की बौछार करें. इस #mitti के लिए धन्यवाद @rithvik_d आपने सच में मुझे प्रेरित किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -