ये रिश्ता...की विलेन Arohi की स्टाइलिश फोटोज चुरा लेंगी आपका दिल, TV पर आने से पहले करती थीं ये काम
टीवी के हिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' में इन दिनों अक्षरा, अभिनमन्यु के अलावा एक और किरदार काफी पॉपुलर हो रहा है. शो में नेगेटिव रोल निभा रही आरोही (Arohi) भी दर्शकों के बीच पहचान बना चुकी है. अक्षरा को जहां लोग प्यार करते हैं वहीं आरोही को दर्शकों को फैशन से अपना फैन बना चुकी हैं. इस रोल को शो में अभिनेत्री करिश्मा सावंत (Karishma Sawant) निभा रही हैं. करिश्मा रियल लाइफ में भी काफी स्टाइलिश हैं उनकी हॉट तस्वीरें इसकी गवाही देती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरिश्मा एक लग्जरियस लाइफ जीती है. उनके पास एक से बढ़कर एक महंगे और स्टाइलिश कपड़े और एसेसरीज हैं.
करिश्मा काफी स्टाइलिश और फैशनेबल हैं. उनके आउटफिट्स और मेकअप लुक्स काफी चर्चा में रहते हैं.
करिश्मा की एक चार्मिंग पर्सनैलिटी है, ड्रेसिंग सेंस देख उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें गर्ल नेक्स्ट डूर का टैग मिला है.
करिश्मा ने ये रिश्ता...सीरियल से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले करिश्मा स्पाइसजेट लिमिटेड कंपनी में महिला प्रबंधक के तौर पर काम कर चुकी हैं.
24 वर्षीय करिश्मा सावंत का जन्म 3 जुलाई 1997 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ है.
वह एक जानी-मानी अदाकारा, मॉडल और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं.
करिश्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई में की है. करिश्मा सावंत को बचपन से ही डांस करने का शौक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -