एक्सप्लोरर
रेत, रोशनी और गुलाब.... समंदर किनारे करण- तेजस्वी ने सेलिब्रेट किया रोमांटिक वैलेंटाइन, तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग
Karna-Tejasswi Valentine Pics: टीवी जगत के मोस्ट पॉपुलर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने बेहद रोमांटिक अंदाज में समंदर किनारे वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया. कपल ने अपनी किलर तस्वीरें भी शेयर की हैं.
![Karna-Tejasswi Valentine Pics: टीवी जगत के मोस्ट पॉपुलर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने बेहद रोमांटिक अंदाज में समंदर किनारे वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया. कपल ने अपनी किलर तस्वीरें भी शेयर की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/671570617816c8e74f6ee12ae963b1731707979826705209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने समंदर किनारे सेलिब्रेट किया रोमांटिक वैलेंटाइन
1/7
![टीवी इंडस्ट्री के स्टार कपल ने मोहब्बत के दिन यानी वैलेंटाइन डे को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. कपल इस स्पेशल डे को खास बनाने के लिए एक दिन पहले ही वेकेशन पर निकल गए थे. वहीं अब तेजस्वी ने करण कुंद्रा संग अपने वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की काफी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488007be7b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी इंडस्ट्री के स्टार कपल ने मोहब्बत के दिन यानी वैलेंटाइन डे को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. कपल इस स्पेशल डे को खास बनाने के लिए एक दिन पहले ही वेकेशन पर निकल गए थे. वहीं अब तेजस्वी ने करण कुंद्रा संग अपने वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की काफी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.
2/7
![तेजस्वी और करण ने अपना वैलेंटाइन बेहद रोमांटिक अंदाज में समंदर किनारे सेलिब्रेट किया. तस्वीर में देखा जा सकता है कि व्हाइट परदों और रेड लाइट के बीच कपल अपनी वैलेंटाइन डेट एंजॉय कर रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bda3d1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तेजस्वी और करण ने अपना वैलेंटाइन बेहद रोमांटिक अंदाज में समंदर किनारे सेलिब्रेट किया. तस्वीर में देखा जा सकता है कि व्हाइट परदों और रेड लाइट के बीच कपल अपनी वैलेंटाइन डेट एंजॉय कर रहा है.
3/7
![हर तरफ लाल गुलाब, रेत और रोशनी से दिल बनाकर करण ने अपनी लेडी लव को खूब इम्प्रेस किया. तस्वीर में कपल एक दूसरे को गले लगाए बैठा हुआ नजर आ रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9d57dc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हर तरफ लाल गुलाब, रेत और रोशनी से दिल बनाकर करण ने अपनी लेडी लव को खूब इम्प्रेस किया. तस्वीर में कपल एक दूसरे को गले लगाए बैठा हुआ नजर आ रहा है.
4/7
![करण कुंद्रा ने अपनी वैलेंटाइन यानी तेजस्वी को लाल गुलाब देकर प्रपोज भी किया. एक्टर के चेहरे से साफ झलक रहा है कि वे अपनी लेडी लव से कितनी मोहब्त करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef147b0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण कुंद्रा ने अपनी वैलेंटाइन यानी तेजस्वी को लाल गुलाब देकर प्रपोज भी किया. एक्टर के चेहरे से साफ झलक रहा है कि वे अपनी लेडी लव से कितनी मोहब्त करते हैं.
5/7
![इस तस्वीरमें तेजस्वी और करण रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. बैकड्रॉप में समंदर की लहरें माहौल को और रंगीन बना रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/032b2cc936860b03048302d991c3498f9eb1a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तस्वीरमें तेजस्वी और करण रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. बैकड्रॉप में समंदर की लहरें माहौल को और रंगीन बना रही हैं.
6/7
![अपनी वैलेंटाइन नाइट पर कपल ने एक दूजे संग खूब क्वालिटी टाइम स्पेंड किया और ढेर सारी बातें कीं. इस तस्वीर में करण और तेजस्वी समंदर की लहरों को निहारते हुए एक दूजे में खोए हुए दिख रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/18e2999891374a475d0687ca9f989d8374a38.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपनी वैलेंटाइन नाइट पर कपल ने एक दूजे संग खूब क्वालिटी टाइम स्पेंड किया और ढेर सारी बातें कीं. इस तस्वीर में करण और तेजस्वी समंदर की लहरों को निहारते हुए एक दूजे में खोए हुए दिख रहे हैं.
7/7
![इस तस्वीर में तेजस्वी और करण एक दूजे संग मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि तेजस्वी ने वैलेंटाइन डेट के लिए रेड कलर की ड्रेस पहनी थी और वे काफी सिंपल लुक में दिखी थीं. वहीं करण भी काफी सिंपल लुक में दिखे. फिलहाल दोनों की रोमांटिक तस्वीरें अब इंटनेट पर आग लगा रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660b33be.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तस्वीर में तेजस्वी और करण एक दूजे संग मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि तेजस्वी ने वैलेंटाइन डेट के लिए रेड कलर की ड्रेस पहनी थी और वे काफी सिंपल लुक में दिखी थीं. वहीं करण भी काफी सिंपल लुक में दिखे. फिलहाल दोनों की रोमांटिक तस्वीरें अब इंटनेट पर आग लगा रही हैं.
Published at : 15 Feb 2024 12:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)