‘कसौटी जिंदगी की’ में श्वेता तिवारी की ऑन-स्क्रीन बेटी अब हो गई हैं इतनी ग्लैमरस, तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नजरें
क्या आपको ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay) की नन्ही स्नेहा बजाज याद हैं, जो शो में अपनी प्यारी मुस्कान के लिए दर्शकों का दिल चुराती थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवही स्नेहा बजाज जिन्होंने अनुराग (सीजेन खान) और प्रेरणा (श्वेता तिवारी) की बेटी का किरदार निभाया था. स्नेहा उर्फी श्रिया शर्मा (Shriya Sharma) क्यूट एक्ट्रेसेस में से एक थीं.
नन्ही श्रिया शर्मा अब काफी बड़ी हो गई हैं. वह साल 2001 में शो में दिखाई दी थीं और उन्होंने कम समय में ही सभी के दिल पर जादू कर दिया था.
श्रिया शर्मा भले ही काफी समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं.
श्रिया शर्मा अब इतनी बड़ी और ग्लैमरस हो गई हैं कि, वह अपनी खूबसूरती से एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रही हैं.
साड़ी से लेकर लहंगा पहनने तक, वह हर अंदाज में अपनी खूबसूरती बिखेरती दिखाई देती हैं. यही नहीं, उनका वेस्टर्न लुक भी कमाल का होता है.
श्रिया शर्मा ने ‘कसौटी जिंदगी की’ में स्नेहा बजाज के रूप में पसंद तो की गई थीं, लेकिन वह इसके अलावा कई ऐड शूट में भी नजर आ चुकी हैं.
श्रिया शर्मा ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ एक ऐड शूट में काम किया है. यही नहीं, वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई साउथ की फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -