'लोगों को लगा था मैं फिगर खराब नहीं करना चाहती', गोविंदा की बहू ने 14 बार फेल्ड प्रेग्नेंसी का झेला था दर्द
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कश्मीरा ने बताया था- मैंने 3 साल तक कंसीव करने की कोशिश की. लेकिन कुछ भी काम नहीं किया. ये मुश्किल था क्योंकि मेरे जुड़वा बच्चे नैचुरली कंसीव नहीं हुए थे. मैंने अपनी सेहत खो दी थी. IVF प्रोसेस के दौरान मेरी बॉडी पर बहुत प्रभाव पड़ा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआगे उन्होंने बताया था- मेरी 14 फेल्ड प्रेग्नेंसी रही है. IVF इंजेक्शन लिए. बहुत ज्यादा मूड स्विंग हुए. मैंने बहुत वजन गेन कर लिया था. बहुत परेशान हो गई थी.
कश्मीरा ने कहा- वजन कम करना बहुत मुश्किल हो गया था क्योंकि ये नैचुरल नहीं था. डॉक्टर ने बताया कि कैसे मैं अपनी हेल्थ खो रही हूं और बहुत टेंपरामेंटल हो रही हूं.
कश्मीरा ने ट्रोलिंग पर भी बात की. उन्होंने बताया था- लोगों को लगा था कि मैंने सरोगेसी इसीलिए चुनी है क्योंकि मैं अपना फिगर खराब नहीं करना चाहती थी. लेकिन मैंने अपना फिगर और हेल्थ खो दी थी. IVF के दौरान मैं इंजेक्शन ले रही थी. मैं साइज 24 से 32 हो गई थी. लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी.
वर्क फ्रंट पर कश्मीरा को लाफ्टर शेफ्स में देखा गया था. यहां उन्होंने फैंस को खूब एंटरटेन किया था. कश्मीरा ने खूब हंसाया था.
मालूम हो कि हाल ही में कश्मीरा शाह का एक्सीडेंट हुआ था. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी.
कश्मीरा ने खून से लथपथ कपड़े की फोटो शेयर की थी और बताया था कि कैसे उनका एक्सीडेंट हुआ था. उनकी नाक पर चोट लगी थी. अभी वो ठीक हैं और रिकवर कर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -