गोविंदा की भांजी कश्मीरा ईरानी ने अक्षत सक्सेना संग रचाई शादी, राजस्थान में हुई एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंंग, खूबसूरत तस्वीरें आई सामने
गोविंदा की भांजी और ‘अंबर धारा’ फेम एक्ट्रेस कश्मीरा ईरानी बॉयफ्रेंड अक्षत सक्सेना संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. कश्मीरा ने 10 फरवरी को राजस्थान के सवाई माधोपुर के रणथंम्भौर में फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में रॉयल वेडिंग की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकश्मीरा ईरानी की शादी की खूबसूरत तस्वीरें टीवी एक्टर नकुल मेहता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. नकुल और उनकी पत्नी जानकी भी कश्मीरा की शादी में शामिल हुए थे.
कश्मीरा ने अपने वेडिंग डे पर लाल सुर्ख जोड़ा पहना था. एक्ट्रेस ने गोल्ड ज्वैलरी से अपना लुक कंप्लीट किया था. जबकि उनके लव लाइफ अक्षत ने बिग डे के लिए क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी और वे दूल्हे के रूप में काफी जंच रहे थे. इस तस्वीर में अक्षत अपनी दुल्हन के माथे को चूमते हुए नजर आ रहे हैं.
कश्मीरा और अक्षत ने राजस्थान में हुई ड्रीमी शादी में अपने प्री वेडिंग फंक्शन भी खूब एंजॉय किए. इस तस्वीर में कश्मीरा येलो कलर की साड़ी पहने काफी खूबसूरत लग रही हैं और उन्हें फूलों की ज्वैलरी भी पहनी हुई है. वहीं अक्षय भी व्हाइट कुर्ता पजामा पर येलो जैकेट पहने जंच रहे थे. ये कपल की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें लग रही है. .
नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी ने नई दुल्हन कश्मीरा ईरानी संग जमकर तस्वीरें क्लिक कराई.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नकुल ने कैप्शन में लिखा, वीकेंड दो सबसे ख़ुशहाल, प्यार में डूबे और सबसे गर्मजोशी से भरे लोगों के मिलन का जश्न मनाने में बिताया गया जिन्हें हम जानते हैं.. काशु और अक्षत. कुछ अच्छे दिन होते हैं, कुछ खूबसूरत दिन होते हैं और फिर कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जो बहुत लंबे समय तक आपके साथ रहने का वादा करते हैं. आप दोनों को एक-दूसरे का जश्न मनाते और अपने सबसे करीबी लोगों के साथ आनंद मनाते देखना सबसे सुखद यादों में से एक रहेगा.
कश्मीरा और अक्षत की शादी में कपल ने मेहंदी फंक्शन भी एंजॉय किया था.
इस तस्वीर में नकुल ब्लैक कलर के कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
कश्मीरा की शादी में तमाम गेस्ट ने खूब एंजॉय किया.
इस तस्वीर में भी शादी में आए मेहमान ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं.
कश्मीरा और अक्षत की शादी का ये वेन्यू बिल्कुल ड्रीमी है.
बता दें कि कश्मीरा ने कईं बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. कश्मीरा टाइगर जिंदा है, रंगून और भारत जैसी फिल्मों में नजर आईं थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -